कार के इंजन से आ रही थी अजीब सी आवाज, बोनट खोला तो फंसा दिखा ‘विचित्र जीव’, देखकर उड़ जाएंगे होश!

Headlines Today News,

गाड़ियां जैसे-जैसे पुरानी होती जाती हैं, वैसे-वैसे उनमें तकनीकी समस्याएं बढ़ने लगती है. ऐसे में इंजन से अजीब आवाज आना भी बेहद सामान्य बात होती है. लेकिन अगर चमचमाती हुई नई गाड़ी के बोनट से आवाज आने लगे तो निश्चित रुप से लोग घबरा जाते हैं. लोग तुरंत बोनट को खोलकर उसे जांचने-परखने लगते हैं. अगर कुछ दिख जाए तो ठीक, नहीं तो एजेंसी में गाड़ी को बनवाने के लिए भेज देते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. कार के इंजन से अजीब सी आवाज आ रही थी. एक शख्स ने बोनट खोला तो देखते ही उसके होश उड़ गए. इंजन से चिपककर एक विचित्र जीव छुपा हुआ था.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कार का बोनट खुला हुआ है. उसके कई पार्ट्स को भी अलग-अलग किया गया है. एक शख्स पिलास से कुछ पकड़ने की कोशिश कर रहा है. अगले ही पल मामला क्लियर हो जाता है. एक विचित्र जीव को इंजन एरिया से निकालने की कोशिश की जा रही है. देखने वो जीव चूहा और गिलहरी की तरह दिख रहा है. शख्स जहां उस जीव को निकालने की कोशिश कर रहा है, तो दूसरी ओर वो जीव खुद को छुड़ाने की जुगत में है.

FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 11:11 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button