कारोबारी के बेटे का किडनैप: फिरौती में ग्रेनाइट स्टोन में चमक लाने का फॉर्मूला मांगा; पुलिस के साथ पहुंचा तो नहीं आए बदमाश – Jalore Headlines Today News

युवक राजेंद्र कुमार, जिसको किडनैप किया गया।

ग्रेनाइट कारोबारी के बेटे का बदमाशों ने किडनैप कर लिया। बदमाश फिरौती में ग्रेनाइट पत्थर में चमक लाने के लिए बनाई जाने वाली बट्‌टी का फॉर्मूले की डिमांड की है। मामला जालोर के कोतवाली इलाके का साेमवार का है।

.

डीएसपी गौतम जैन ने बताया- कारोबारी रतन लोहार ने बताया कि उसका बेटा राजेंद्र कुमार (25) सोमवार दोपहर करीब तीन बजे घर साईं विहार कॉलोनी से थर्ड फेज स्थित रतन ग्रेनाइट पर जा रहा था। काफी देर बाद भी वह नहीं पहुंचा तो पिता ने उसकी तलाश शुरू की।

इसी दौरान बेटे राजेंद्र के मोबाइल से वॉट्सऐप मैसेज आया। इसमें किडनैप होने की जानकारी मिली और वापस लौटाने के नाम पर 6 लाख रुपए, ग्रेनाइट की घिसाई के लिए बनने वाली बट्‌टी( ब्लॉक) का फॉर्मूला देने की मांग की है।

बदमाशों की ओर से युवक के पिता को वॉट्सऐप मैसेज कर फिरौती और फॉर्मूला मांगा।

बदमाशों की ओर से युवक के पिता को वॉट्सऐप मैसेज कर फिरौती और फॉर्मूला मांगा।

युवक के पिता रतन लोहार ने बताया- रात को करीब 8 बजे थाने पहुंचा, जिसके बाद रात करीब 12 बजे माेबाइल पर फिर मैसेज आया कि आहोर के हरजी आओ और छिपरवाड़ा से हरजी के बीच गाड़ी के इंडीकेटर चालू रखना।

आरोपियों ने कहा कि पैसा और फाॅर्मूला मिलने के दो घंटे बाद तुम्हारा लड़का बिशानगढ पुलिया के पास मिलेगा। बदमाशों ने रतन लोहार को इस दौरान अकेला आने के लिए कहा। साथ ही धमकी भी दी कि अगर पुलिस और कोई होशियारी की तो तुम्हारा बेटा गया समझो। इस बीच बताई लोकेशन पर पहुंचने पर आरोपियों ने पुलिस और दूसरी कार के साथ होने की जानकारी मिलते ही पैसों की डील करने से मना कर दिया।

कारोबारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो बदमाश नहीं आए।

कारोबारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचा तो बदमाश नहीं आए।

पिता बोला- फॉर्मूला बेटे को ही पता, वह बदमाशों के चंगुल में
ग्रेनाइट कारोबारी ने बताया- ग्रेनाइट में घिसाई के लिए केमिकल से बट्टी बनाई जाती है। इसका केमिकल गुजरात से आता है। कौनसा केमिकल, कितनी मात्रा में डाला जाता है, इसका एक फिक्स अनुपात होता है। इसके जरिए ग्रेनाइट स्टोन पर चमक आती है, जिससे उसकी डिमांड बढ़ जाती है। इसे ही ग्रेनाइट पर चमक लाने वाला फाॅर्मूला कहा जाता है।

आरोपी इसी की जानकारी मांग रहे हँ। जबकि बेटा राजेंद्र ही इसे तैयार करता है और वही बदमाशों के पास है। कारोबारी के दो बेटे और बेटी है। बेटी की शादी हो चुकी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button