कांच से बना है पब्लिक टॉयलेट, बाहर से दिखता है अंदर का नज़ारा, लोग बोले- ‘इसकी ज़रूरत क्या थी?’
Headlines Today News,
आपने देखा होगा कि पब्लिक टॉयलेट जहां भी बनाए जाते हैं, वहां बाहर से ये लिखा जाता है कि ये जगह सार्वजनिक शौचालय है. अब भला बाहर से किसी को कैसे पता चलेगा कि अंदर टॉयलेट है, ऐसे में इसे लिखना ज़रूरी भी है. हालांकि एक देश में टॉयलेट को कुछ इस जगह बनाया गया है कि बाहर से अंदर इसमें देखा जा सकता है. सुनकर हैरान रह गए न आप?
यूं तो टॉयलेट सबसे पर्सनल जगह होती है. ऐसे में इसे काफी प्राइवेसी से बनाया जाता है. हालांकि इस वक्त एक ऐसे टॉयलेट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप आर-पार देख सकते हैं. अब आप सोचेंगे फिर इस टॉयलेट का इस्तेमाल लोग कैसे करते होंगे? तो चलिए बताते हैं आखिर ये टेक्नोलॉजी क्या है?
कांच का बना हुआ है टॉयलेट
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जगह पर पारदर्शी टॉयलेट्स बने हुए हैं. इनमें लगे कांच हल्के रंगीन हैं लेकिन इससे बाहर से अंदर और अंदर से बाहर दिखाई दे रहा है. लोग इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं. जब तक आप कुछ सोचें, वीडियो ही इसका जवाब दे रहा है. दरअसल इसके अंदर जो तकनीक मौजूद है, उसके तहत टॉयलेट के अंदर जाते ही इसे जैसे बंद किया जाता है, वैसे कांच पारदर्शी से ब्लाइंड होने लगता है. धीरे-धीरे आप बाहर का नज़ारा नहीं देख पाने लगते हैं. जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, फिर से इसमें आर-पार दिखने लगता है.
FIRST PUBLISHED : May 21, 2024, 11:41 IST