कसेड़ गांव की पहाड़ियों में लगी आग: बड़ी मात्रा में पेड़ पौधे जले, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया काबू – Karauli Headlines Today News

कसेड गांव की पहाड़ी में अचानक आग लग गई। ग्रामीणों ने बुझाई।
करौली के सपोटरा उपखंड के करणपुर के समीपवर्ती कसेड गांव की पहाड़ी में अचानक आग लग गई। आग लगने से पहाड़ी क्षेत्र में पेड़ पौधे जल गए। इस दौरान क्षेत्र में तेज हवा चलने से आग कुछ ही देर में काफी दूर तक फैल गई। घटना की सूचना पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के
.
सरपंच प्रतिनिधि रामस्वरूप उर्फ टोले मीना ने बताया कि अज्ञात कारणों से पहाड़ी में आग लग गई। ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। रास्ता नहीं होने के कारण इन पहाड़ियों में दमकल या आग बुझाने के अन्य कोई साधनों का पहुंचना मुश्किल है। ऐसे में ग्रामीणों को स्वयं के स्तर पर ही आग बुझानी पड़ी। समय रहते आग नहीं बुझती तो वह पहाड़ी के नीचे मौजूद घरों तक पहुंच जाती। जिससे बड़ा नुकसान होने की आशंका थी।
गौरतलब है कि तेज गर्मी के दौर में कई जगह पहाड़ी क्षेत्रों में आग लगने की घटनाएं हो रही है। इससे पहले गुरुवार को गुढ़ाचन्द्रजी इलाके के वन क्षेत्र की पहाड़ियों में आग लग गई थी। इसके अलावा अन्य कई जगह आग लगने की घटनाएं हो चुकी है।