कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला: 156 राउंड होंगे, साढ़े 8 बजे से आएंगे रुझान, सीसीटीवी कैमरों से रहेगी निगरानी – Kota Headlines Today News
कल होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला।
लोकसभा चुनाव की मतगणना का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। कुछ घंटों बाद प्रत्याशी की किस्मत का फैसला होगा। बीजेपी हैट्रिक लगाएगी या कांग्रेस 2009 का इतिहास दोहराएगी। ये 4 जून को साफ होगा। 4 जून को वोटों की काउंटिंग के लिए प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप दे
.
कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के लिए सुबह 8 बजे से जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में मतगणना शुरू होगी।
कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के लिए सुबह 8 बजे से जेडीबी गर्ल्स कॉलेज में मतगणना शुरू होगी। हर क्षेत्र के लिए 14 टेबल लगाई जाएगी। लेकिन पोलिंग बूथ के हिसाब से राउंड की संख्या अलग-अलग हो सकती है। सबसे कम 16 राउंड कोटा दक्षिण विधानसभा के होंगे जबकि सबसे ज्यादा राउंड बूंदी विधानसभा के होंगे। सभी मिलाकर 156 ग्राउंड होंगे।
8 विधानसभाओं के राउंड
केशवरायपाटन विधानससभा क्षेत्र की 295 ईवीएम की मतगणना 22 राउंड में होगी। बूंदी विधानसभा क्षेत्र के 326 ईवीएम की मतगणना 24 राउंड होगी। पीपल्दा विधानसभा की 236 ईवीएम की मतगणना 17 राउंड में, सांगोद की 245 ईवीएम की मतगणना 18 राउंड में, कोटा उत्तर की 245 ईवीएम की मतगणना 18 राउंड,कोटा दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की 224 ईवीएम की 16 राउंड में, लाडपुरा विधानसभा की 288 ईवीएम की मतगणना 21 राउंड व रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र की 269 ईवीएम की मतगणना 24 राउंड में होगी।
जेडीबी कॉलेज में काउंटिंग के दौरान प्रत्येक विधानसभा कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था रहेगी। हर हॉल के चारों कोनों में कैमरे लगाए गए हैं। इसके अलावा प्रत्येक हॉल में वीवीपेट पर्ची मिलान टेबल अलग से बनाई गई है। इस टेबल के लिए अलग से सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। स्ट्रांग रूम से काउंटिंग हॉल तक के कॉरिडोर में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं, ताकि मशीनों को लाने ले जाने की निगरानी एआरओ कमरे में रूम में बैठकर कर पाएंगे।
इधर शहर पुलिस ने भी सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए है। नयापुरा एरिया,जेडीबी कॉलेज के पास व अंदर करीब एक हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया जाएगा। कोटा शहर, ग्रामीण के अलावा अन्य जिलों से और आरएसी का जाता रहेगा। काउंटिंग स्थल के साथ संवेदनशील इलाकों में पुलिस की निगरानी रहेगी। ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी कैमरा और वीडियो कैमरा का प्रयोग किया जाएगा।