कलेक्टर ने योग दिवस की तैयारियों को लेकर ली बैठक: महाराणा प्रताप उद्यान में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम – rajsamand (kankroli) Headlines Today News
राजसमंद कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर डॉ. भंवरलाल समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए।
राजसमंद कलेक्टर डॉ. भंवरलाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक ली। जिसमे सभी विभागों से संबंधित योजनाओं, विकास कार्यों व लक्ष्यों की समीक्षा की। इस दौरान अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) की तैयारी को लेकर भी कलेक्टर ने चर्चा
.
बैठक में एडीएम नरेश बुनकर, जिला परिषद सीईओ हनुमान सिंह राठौड़, एसडीओ अर्चना बुगालिया सहित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपर्क पोर्टल पर लेवल 1 से 3 पर दर्ज सभी शिकायतों का त्वरित और प्रभावी निस्तारण किया जाए। कलेक्टर ने सभी विभागों को ई-फाइल सिस्टम पर पेंडिंग फाइलों का जल्दी निपटाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को लेकर भी बैठक में समीक्षा की। बैठक में कार्यक्रम से जुड़े विभागों के अधिकारी, योग प्रशिक्षक और संबंधित लोगों ने भाग लिया। उन्होंने सभी उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि योग दिवस के आयोजन को सफल बनाने के लिए समर्पित प्रयास किए जाएं। आयुर्वेद उप निदेशक डॉ मुख्यतार सिंह ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तर, ब्लॉक स्तर और ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप उद्यान (जेके गार्डन) में सुबह 7 से 8 बजे तक होगा।
कलेक्टर डॉ. भंवर लाल ने ई-श्रम कार्ड पंजीयन और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक असंगठित श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित किया जाए, जिससे वे योजनाओं और अन्य लाभों का फायदा उठा सकें।