कलेक्टर की जनसुनवाई में बिजली, पानी के मुद्दे हावी रहे: 135 शिकायतें आई, मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश निर्देश – Tonk Headlines Today News

जनसुनवाई मे महिला की समस्या सुनती कलेक्टर डॉक्टर सौम्या झा।
टोंक कलेक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला मुख्यालय पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई हुई। इसमें जनसुनवाई में 135 प्रकरणों में पेंशन, आवासीय पट्टे दिलवाने, सुचारू विद्युत एवं पेयजल सप्लाई, सड़क निर्माण,
.
कलेक्टर ने वीडियों कॉन्फ्रेंस से जुड़े अधिकारियों को जनसुनवाई में आए परिवादियों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सार्वजनिक, चारागाह एवं सिवायचक भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अतिक्रमियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के संबंधित प्रकरणों में टोंक शहर के मोहल्ला गोल से आए तुर्राब अली ने सड़क तोड़ने के कारण आमजन की परेशानी को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। इसी तरह तहसील टोंक की ग्राम पंचायत चंदलाई के रामलाल बैरवा ने बिजली कनेक्शन लगाने की गुहार लगाई। ग्राम मंडावर के रतन लाल ने बिजली के कम वोल्टेज आने की शिकायत की। वहीं सोनवा के श्योजी लाल गुर्जर ने नल जल योजना में कार्रवाई करने को कहा। निवाई के ग्राम खंड देवत निवासी लक्की एवं उनियारा के ग्राम बिणजारी के जहरूद्दीन ने अतिक्रमण हटाने के बारे में बताया। बनवारी लाल सैन ने पट्टा चाहने की गुहार लगाई। विश्राम नगर कॉलोनी निवासियों ने लाइट नहीं आने की शिकायत की। छावनी निवासी राजेश जाट ने पीने के पानी की व्यवस्था करने का प्रार्थना पत्र दिया। जाटा पाड़ा संघपुरा निवासी अशोक बैरवा ने बिजली समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। श्रीपुरा ग्राम से आए राजेंद्र मीणा ने पेयजल समस्या से अवगत कराया।
जनसुनवाई में एडीएम सुरेश चौधरी, सहायक निदेशक लोक सेवाएँ जावेद अली, उपखंड अधिकारी राहुल सैनी, पुलिस उपाधीक्षक सुरेश डाबरिया, नगर परिषद आयुक्त ममता नागर, सीडीईओ पन्नालाल बैरवा, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश गोयल, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता राहुल असीवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।