कलेक्टर ऑफिस के बाहर फोड़ी मटकियां: पाक विस्थापितों ने सीढ़ियों पर फेंकी चूड़ियां; पानी की समस्या को लेकर किया प्रदर्शन – Jaisalmer Headlines Today News

जैसलमेर। कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर महिलाओं ने फोड़ी पानी की खाली मटकिया और फेंकी चूड़िया।

जैसलमेर शहर से 3 किमी दूर बसी संतु राम की ढाणी के निवासियों ने आज कलेक्टर ऑफिस के बाहर पानी की समस्या को लेकर मटकियां लेकर प्रदर्शन किया। पाक विस्थापित महिलाओं ने कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर पानी की खाली मटकियां फोड़ी और चूड़िया फेंकी। महिलाओं ने बताया

.

पाक विस्थापितों ने कहा कि 300 घरों कि बस्ती में पानी के लिए सरकारी हौद (जीएलआर) भी बना है मगर एक साल से उसमें पानी नहीं आ रहा है। भीषण गर्मी में महंगे दामों में ओयनी के टैंकर मंगवा रहे हैं। मजदूरी करके पेट पालने वालों के पास इतने पैसे नहीं है कि टैंकर मंगवा सके। मगर जलदाय विभाग और प्रशासन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है। इसलिए मजबूर होकर आज कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करना पड़ा।

कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएं।

कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करती महिलाएं।

चुड़िया फेंकी, खाली मटकिया फोड़ी

संतु राम ढाणी के चेतन राम भील ने बताया कि साल भर से पीड़ा झेल रहे बस्ती के निवासियों का आज सब्र का बांध टूटा। महिलाएं खाली मटकियां और चूड़िया लेकर कलेक्टर ऑफिस के बाहर आई और मटकियों को फोड़ा। साथ ही कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर चूड़िया फेंककर अपना विरोध दर्ज करवाया।

1 साल से है पानी की समस्या

पाक विस्थापितों का कहना है कि पाकिस्तान से प्रताड़ित होकर यहां आए मगर यहां भी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे हैं। जलदाय विभाग इस गर्मी में भी पानी नहीं दे रहा है। पानी के टैंकर तक नहीं भिजवा रहे हैं। हमें कहा जाता है कि ग्रामीण इलाकों में नहीं हम केवल शहरी इलाकों में ही पानी को भेज सकते हैं। ऐसे में हम गरीब लोग कहां जाए। कई दिनों से जैसलमेर में भीषण गर्मी पड़ रही है। प्रशासन घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहा था। लेकिन हमारी बस्तियों में पानी नहीं होने के कारण हम लोग कहां जाएं। हमने पूर्व में भी जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिए है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। इसलिए हमने आज जिला कलेक्टर ऑफिस की सीढ़ियों पर मटकियां फोड़कर, चूड़ियां फेंककर अपनी विरोध जताया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button