करंट से झुलसने एक युवक की मौत: हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिरा, दूसरे को अस्पताल में कराया भर्ती – Sirohi Headlines Today News

हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिर गया। तार के टूटने से 2 युवक चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गई।
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा गांव में हाई वोल्टेज तार टूटकर नीचे गिर गया। तार के टूटने से 2 युवक चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में एक की मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की मॉर्चुरी में शव रखवाकर परिजनों को सूचना दी।
.
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा गांव में हाईवोल्टेज तार टूटकर नीचे से पैदल जा रहे दो युवकों के ऊपर गिर गया। इसकी चपेट में आने से वाटेरा जोड़ फली निवासी विक्रम पुत्र सेपिया राम और लादूराम बुरी तरह झुलस गए। दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल लाया गया। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के बाद विक्रम पुत्र सापिया राम को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रोहिड़ा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस रविवार सुबह अग्रिम कार्रवाई करेगी।