करंट से कार्मिक की मौत का मामला गरमाया: श्रमिक संघ ने टाटा पावर के खिलाफ मोर्चा, मांगा एक करोड़ का मुआवजा – Ajmer Headlines Today News

डिस्काॅम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपते कर्मचारी नेता।

अजमेर में बिजली पोल पर मीटर लगाते हुए कर्मचारी की मौत को लेकर मामला गरमा गया है। विद्युत कर्मचारी संघ ने मृतक को एक करोड़ मुआवजा देने व टाटा पावर की व्यवस्थाओं की जांच करवाने को लेकर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता दिनेशसिंह को ज्ञापन सौंपा है।

.

कर्मचारी नेताओं ने कहा कि टाटा पावर के यहां प्रशिक्षित कर्मचारी काम कर रहे है या नहीं, हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी पूरी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। बता दें कि करंट से ब्यावर किशनपुरा निवासी शैतान सिंह (27) की मौत हो गई थी।

ऐसे लटका रहा था कर्मचारी का शव।

ऐसे लटका रहा था कर्मचारी का शव।

अजमेर डिस्कॉम श्रमिक संघ ​​​​​​के कार्यकारी अध्यक्ष विनीत कुमार जैन ने एसई को कहा कि घटना की निगम अधिकारियों की उच्च-स्तरीय जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच कराई जाए। जांच कमेटी में श्रमिक संघ के एक प्रतिनिधि को भी शामिल किया जाए।दोषी पाए जाने वाले अधिकारी/कर्मचारी के विरूद्ध कार्रवाई हो।

मृतक के आश्रित को 1 करोड का आर्थिक मुआवजा एवं टाटा पावर में स्थाई नौकरी लगाई जाए। टाटा पॉवर अजमेर में कार्यरत तकनीकी कर्मचारी की सूची योग्यता सहित श्रमिक संघ कों उपलब्ध करवाई जाए। टाटा पॉवर में स्वीकृत पद एवं उनके विरूद्ध कार्यरत कर्मचारियों की संख्या भी बताई जाए। अगर तीन दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो आन्दोलन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

अधीक्षण अभियंता से जांच की मांग करते कर्मचारी नेता।

अधीक्षण अभियंता से जांच की मांग करते कर्मचारी नेता।

पूरा मामला जानने के लिए करें क्लिक… बिजली पोल पर आधे घंटे तक लटका रहा कर्मचारी, मौत:433 वॉल्ट की लाइन से लगा करंट, आस-पास के लोगों ने बनाया वीडियो

पढें ये खबर भी…

अजमेर में बिजली संबधी समस्याओं से कंज्यूमर परेशान:शिकायत करो तो कॉल लगता नहीं, लग जाए तो कोई रिसिव नहीं करता

अजमेर सिटी में बिजली संबधी समस्याओं की शिकायत के लिए कंज्यूमर को परेशान होना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद कोई समाधान नहीं हो रहा। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button