कपल गोद ले रहे थे बच्चा, अनाथालय में पहली बार हुई मुलाकात, देखकर भावुक हुए मां-बाप, रुला देगा ये Video

Headlines Today News,

हर पति-पत्नी की ये चाहत होती है कि वो माता-पिता बनें और जीवन को अगले पड़ाव पर लेकर जाएं. पर माता-पिता बन पाना कई बार इतना मुश्किल हो जाता है कि लोग काफी कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पाते. इस वजह से कपल डिप्रेशन में भी चले जाते हैं. ऐसे में बहुत से कपल बच्चा गोद लेने का विकल्प अपनाते हैं. अब बच्चा चाहे अपना हो, या गोद लिया हुआ, मां-बाप बनने का जो एहसास होता है, वो महसूस करते ही कपल्स का भावुक होना तो लाजमी है. ऐसा ही एक कपल (Couple ) के साथ हुआ, जिनका वीडियो वायरल हो रहा है. जब इनकी मुलाकात पहली बार अपने बच्चे से हुई, तो वो ऐसे रोने लगे, जैसे वो खुद ही बच्चे हों.

इंस्टाग्राम अकाउंट @goodnews_movement पर अक्सर सकारात्मक वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक भावुक करने वाला वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें एक कपल, बच्चा गोद लेने के लिए अनाथालय पहुंचे हैं. जब वो पहली बार अपने बच्चे से मिलते हैं, तो इतना भावुक हो जाते हैं कि उसे देखकर रोने लगते हैं.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button