ओसियां में जीरा बेचने जा रहे व्यक्ति के साथ लूट: बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया, जीरे से भरी गाड़ी लेकर हुए फरार – Jodhpur Headlines Today News
ओसियां थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
जोधपुर ग्रामीण के ओसिया थाने में एक व्यक्ति ने बोलेरो छीन कर ले जाने का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है की घर में घुसकर बदमाशों ने चाकू दिखाकर धमकाया और बोलेरो गाड़ी छीनकर भाग गए। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
.
थाने में दी रिपोर्ट में भागीरथ राम निवासी पंडितजी की ढाणी ओसियां ने बताया कि उन्होंने 30 मई को अपनी बोलेरो कैम्पर गाड़ी घर के बाहर खड़ी की थी। जिसे लेकर ओसियां में व्यापारी को बेचने के लिए जाने की तैयारी कर रहा था। तभी चेनाराम पुत्र टीकुराम, फगलू राम पुत्र टीकुराम जाट निवासी पडासला उनके घर के बाहर आए। बिना अनुमति के घर के अंदर घुसकर धारदार हथियार चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकियां दी। उसे कैंपर गाड़ी से नीचे उतार कर उसकी बोलोरो कैंपर लेकर भाग गए। इसके बाद उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दी। तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं पुलिस अब मामला दर्ज कर जीरे से भारी बोलेरो केंपर लूट ले जाने वाले आरोपियों की तलाश में जुटी है।