ओपन माइक लीग वुमेन स्पेशल का आयोजन कल: कॉमेडी, सिंगिंग और स्टोरी टेलिंग के साथ महिलाएं दिखाएंगी महिला सशक्तिकरण का स्वरूप – Jaipur Headlines Today News
विनीत जैन क्रिएशन्स और राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के सहयोग से VJC ओपन माइक लीग वुमेन स्पेशल’ एक क्रिएटिविटी और सशक्तिकरण का प्रतीक कार्यक्रम का आयोजन कल गुरुवार 20 जून को होगा। राजस्थान जैन युवा महासभा, जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रद
.
कोर्डीनेटर नीतू जैन मुल्तान ने बताया कि केवल मंच प्रदान करने से अधिक, लीग समर्थन और प्रोत्साहन के वातावरण का निर्माण करने का उद्देश्य है, जहां महिलाएं स्वतंत्रता से अपने आत्मा और कला को व्यक्त कर सकती हैं और अपनी अनोखी क्षमताओं के लिए प्रशंसा पा सकती हैं। यह समाज की नियमों को पुनः परिभाषित करने के बारे में है।
प्रोग्राम के सूत्रधार विनित चांदवाड एवं कोर्डिनेटर प्रेरणा चंदरानी के मुताबिक प्रोग्राम में युवतियों एवं महिलाओं के रजिस्ट्रेशन के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है। प्रोग्राम में सिंगिग, बीट बाक्सिंग, रेपिंग, इंस्ट्रूमेंटल, मिमिक्री, स्टैंड अप, काॅमेडी, पोयट्री, स्टोरी टेलिंग की कैटेगरी रखी गई है।
प्रतिभागियों को ₹11,000 की नकद पुरस्कार के लिए प्रतिस्पर्धा करने का मौका मिलेगा, लेकिन असली इनाम स्वाधीनता और पहचान के माध्यम से प्राप्त होने वाले एंपावरमेंट में है। कोर्डिनेटर आकांशा मीना के मुताबिक महिलाओं की प्रतिभाओं को स्पष्ट करके, लीग दूसरों को प्रेरित करने का उद्देश्य है, एक संस्कृति को बढ़ावा देना जहां हर महिला को अपने सपनों को पूरा करने के लिए सशक्त महसूस हो।