ऑनलाइन होगा शिक्षकों का डेपुटेशन: शिक्षा विभाग की नई व्यवस्था, ऑनलाइन ही करना होगा आवेदन, ऑफलाइन व्यवस्था बंद – Jhunjhunu Headlines Today News

ऑनलाइन होगा शिक्षकों का डेपुटेशन
शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों की डेपुटेशन या ड्यूटी के लिए ऑफलाइन व्यवस्था को बंद कर दिया है। अब शिक्षकों को शाला दर्पण पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी किए है।
.
निदेशालय ने शाला दर्पण पर स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल शुरू किया है। इस मोड्यूल के जरिए ही शिक्षक और कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई जाएगी। इससे काम में भी पारदर्शिता भी आएगी।
पीईईओ, ब्लॉक, जिला, संभाग और राज्य स्तरीय कार्यालय शिक्षकों को परीक्षा प्रश्न पत्र निर्माण, विज्ञान मेला, खेल गतिविधियां, चुनाव कार्य, प्रशिक्षण, शोध कार्य, विधानसभा, परीक्षा आयोजन, आपदा प्रबंधन, उत्सव, कार्यशाला और अन्य कार्यालयों की यात्रा के उद्देश्य से शिक्षकों और मंत्रालयिक कर्मचारियों की ड्यूटी अब शाला दर्पण पर स्टाफ ड्यूटी मॉनिटरिंग मॉड्यूल के जरिए लगाई जाएंगी।
इस मॉड्यूल में फार्म ऑनलाइन जनरेट होगा। फार्म को भरते समय उक्त कार्य का उल्लेख भी करना होगा। कार्मिक को अधिकतम 15 दिन के लिए किसी कार्य में लगाया जा सकेगा। कार्य अधिक होने की स्थिति में यह अवधि 15 दिन और बढ़ाई जा सकेगी।
आम तौर पर ग्रामीण इलाकों में कार्यरत शिक्षक जान पहचान से विभाग के कार्यालयों में ड्यूटी लगवा लिया करते थे, ताकि स्कूल ना जाकर ज्यादा समय घर पर ही बिता सकें। ऑफलाइन आदेशों के जरिए अब भी काफी संख्या में शिक्षक वर्षों से चुनाव कार्यालयों और शिक्षा विभाग के दफ्तरों में लगे हुए हैं। लेकिन अब ऐसा नहींं होगा।