ऐसी दिखती थी दुनिया की सबसे पहली मशीन गन, तब नाम से थरथराते थे दुश्मन, जानिए सबकुछ…
Headlines Today News,
जब-जब आप एक्शन फिल्में देखते होंगे, तो उसमें हीरो या विलेन को मशीन गन का प्रयोग करते हुए जरूर देखते होंगे. गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे इलाके को धुआं-धुआं करने वाले ये लोग आपका मनोरंजन तो करते हैं, पर क्या आपने कभी ये सोचा है कि जिस मशीन गन से वो लोग ऐसी तबाही मचाते हैं, उसे आखिर बनाया किसने होगा? आज हम आपको दुनिया की पहली मशीन गन (First Automatic Machine Gun) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे जब बनाया गया, तो उसके नाम को सुनकर ही लोग थर-थर कांपने लगते थे.
अम्यूजिंग प्लैनेट वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में जन्मे, ब्रिटिश वैज्ञानिक हिरम मैक्सिम (Hiram Maxim) ने दुनिया की पहली फुली ऑटोमैटिक मशीन गन का आविष्कार किया था. इसका नाम, उन्हीं के नाम पर पड़ा था मैक्सिम गन (Maxim Gun). ये गन उन्होंने 1884 में बनाई थी. उनके इस आविष्कार ने दुनिया में युद्ध के अनुभव को बदलकर रख दिया था. उनका जन्म 1840 में हुआ था. उन्हें शुरू से ही चीजों को बनाने का शौक था. कभी उन्होंने चूहे पकड़ने का ट्रैप बना दिया तो कभी ऑटोमैटिक फायर स्प्रिंकलर का आविष्कार किया. उनका पहला पेटेंट कर्लिंग आयरन के लिए था.
Colorized footage of Sir Hiram Maxim testing his invention, the machine gun, 1897.
Hiram Maxim invented the first fully automatic machine gun in the world in 1884. The Maxim gun was recoil-operated and was cooled by a water jacket surrounding the barrel. It was manufactured by… pic.twitter.com/JEvMpwEPLc
— Historic Vids (@historyinmemes) September 24, 2023