एसपी से नहीं हुआ वृक्षासन, कलेक्टर ने किया: बोले- रोजाना योग से फिट रह सकते हैं; सीकर में 2 हजार से ज्यादा लोगों ने किया योगाभ्यास – Sikar Headlines Today News

सीकर जिला प्रशासन व आयुर्वेद विभाग द्वारा एसके स्कूल के ग्राउंड में 10वां योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुबह 7 बजे स्टूडेंट्स व आमजन को योग प्राणायाम व आसन करवा कर योग दिवस की शुरुआत की।

.

योग दिवस में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व शहर के लोगों ने भाग लेकर योग किया। सीकर जिला कलक्टर कमर उल जमान चौधरी व एसपी भुवन भूषण यादव ने भी योग किया। जिला साक्षरता अधिकारी राकेश लाटा ने सभी को योग करवाया।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button