एसपी ने कॉन्स्टेबल को किया सस्पेंड: बिट अधिकारी होने के बावजूद बजरी स्टॉक नहीं थी जानकारी – Chittorgarh Headlines Today News

अपनी ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एक कॉन्स्टेबल के खिलाफ एसपी ने विभागीय कार्रवाई की। एसपी ने साडास थाने के कॉन्स्टेबल को गुरुवार को निलंबित कर दिया। क्षेत्र में अवैध बजरी का स्टॉक इकठ्ठा किया जा रहा था, लेकिन बिट कांस्टेबल होने के बावजूद इस बात की जा
.
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध बजरी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत जिला विशेष टीम ने एक कार्रवाई की थी। टीम ने साडास थाना क्षेत्र में लिरडी गांव में नदी के किनारे तीन अलग-अलग जगहों पर अवैध बजरी के स्टॉक जब्त की थी। साडास थाने के लिरडी गांव के बिट अधिकारी और थाना साडास के आसूचना अधिकारी योगेश कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह को इस बात की जानकारी तक नहीं हुई। एसपी जोशी ने कहा कि योगेश कुमार ने अपनी ड्यूटी पूरी नहीं की। लापरवाही करने के लिए उन्हें निलंबित कर दिया गया। कॉन्स्टेबल साल 2015 बैच के है और भरतपुर जिले के उच्चैन थाने के सेहना के रहने वाले है। कॉन्स्टेबल का निलंबित काल में मुख्यालय पुलिस लाइन चित्तौड़गढ़ रहेगा।