एसएमएस अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में वाटर कूलर भेंट: मरीजों व परिवार के सदस्यों को गर्मी की मौसम में हो गई ठंडे शुद्ध पेयजल की सुविधा सुलभ – Jaipur Headlines Today News

पद्मश्री डॉ. अशोक पानगड़िया की स्मृति में उनकी बहन समाज सेवी कमल पानगड़िया ने सोमवार को एसएमएस हॉस्पिटल के न्यूरोलॉजी वार्ड में 150 लीटर क्षमता का एक वाटर कूलर और पानी को शुद्ध करने वाला आरओ भेंट किया।
.
बांगड़ हॉस्पिटल में स्थित एसएमएस के न्यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. भावना शर्मा ने अस्पताल के अधिकारी व अन्य डॉक्टर्स की मौजूदगी में इसका लोकार्पण किया। इस वाटर कूलर व आरओ से वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों को गर्मी की मौसम में ठंडे शुद्ध पेयजल की सुविधा सुलभ हो गई है।