एमबीबीएस पीजी की तैयारी कर रहा था: परिजनों से कहा- दिल्ली में तैयारी कर रहा, उदयपुर स्थित फ्लैट में मिला शव – Udaipur Headlines Today News
गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में रहकर एमबीबीएस पीजी की तैयारी कर रहे युवक कुलवीर सिंह (30) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
.
चौंकाने वाली बात यह है कि युवक ने परिजनों से दिल्ली में रहकर तैयारी करने की बात कही थी, जबकि वह यहां पिता की ओर से खरीदे गए फ्लैट में रह रहा था। उसका शव चार दिन तक फ्लैट में पड़ा रहा। बदबू आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। कुलवीर के पिता मोहन सिंह सेवानिवृत्त फौजी हैं और वे कामल देवगढ़ में रहते हैं।
उदयपुर में दक्षिणी विस्तार योजना में उनका ईडब्ल्यूएस का एक फ्लैट है। इसी में कुलवीर का शव सड़ रहा था। पड़ोसियों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट को जोर से धक्का दिया तो खुल गया। परिजनों ने बताया किकुलवीर ने मॉरिशस से एमबीबीएस की थी और अब पीजी की तैयारी कर रहा था।
फ्लैट से कम निकलता था, शव 4 दिन पुराना, बदबू से खुलासा
कुलवीर के पास वाले फ्लैट में रहने वाले लोगों का कहना था कि वह अपने फ्लैट से बहुत कम बाहर निकलता था। इस कारण 4 दिन पहले मौत होने की भनक उन्हें नहीं लग पाई। बदबू से पता लगा। परिजनों की रिपोर्ट पर हैड कांस्टेबल मनोहर सिंह ने पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंपा।