एक हिंदुस्तानी, एक वोट, एक आवाज… चुनावों के बीच कमल हासन ने शेयर किया Indian 2 नया पोस्टर
Headlines Today News,
Kamal Haasan Indian 2 New Poster: देशभर में लोकसभा चुनावों 2024 का माहौल बना हुआ है. इसी बीच कमल हासन ने अपने इंस्टाग्राम पर सोमवार शाम अपनी मोस्ट अवेटेड अपकमिंग फिल्म ‘इंडियन 2’ का एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है और साथ ही उन्होंने अपने चेहरे पर हाथ रखा हुआ है. एक्टर द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
कमल द्वारा शेयर किए गए इस पोस्टर को देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. इतना ही नहीं, कमल हासन ने अपनी फिल्म के नए पोस्टर के साथ उस तारीख का भी ऐलान किया है, जिस दिन फिल्म बड़े पर्दे पर दस्तक देगी. वहीं, अब फैंस इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. कमल हासन की फिल्म ‘इंडियन’ साल 1996 में आई थी, जिसके बाद 28 साल बाद एक्टर फिल्म का सीक्वल लेकर आ रहे हैं.
कमल हासन ने शेयर किया नया पोस्टर
कमल हासन ने जो नया पोस्टर जारी किया है. उसमें कमल के चेहरे पर काफी सारी झुर्रियां देखने को मिल रही है. साथ ही उनका आधा चेहरा नजर आ रहा है. उन्होंने अपना हाथ मुंह पर रखा हुआ है, जिसकी एक उंगली पर वोट देने का निशान लगा है. इसके साथ पोस्टर पर लिखा है, ‘एक हिंदुस्तानी, एक वोट, एक आवाज. वो परिवर्तन बनें जो आप चाहते हैं!’. साथ ही इस पोस्टर को जारी करते हुए भी हासन ने ये ही लाइने कैप्शन में लिखी है.
अक्षय कुमार ने खुद को क्यों बताया ‘अनपढ़’? पत्नी ट्विंकल के लिए बोले- 50 की उम्र में भी…
21 जुलाई को आएगी फिल्म
कमल ने अपने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘जिम्मेदारी से वोट करें! #Hindustani2 #Indian2 #Bharateeyudu2 #ZeroTolerance #Indian2On12thJuly #LokSabhaElections2024’. जी हां, पहले ये फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी तारीख को बढ़ाकर 21 जुलाई, 2024 कर दिया गया है. बता दें, 28 साल पहले आई फिल्म ‘इंडियन’ में कमल डबल रोल में नजर आए थे, जिसमें मनीषा कोइराला, उर्मिला मातोंडकर और कस्तूरी शंकर नजर आए थे.