एक्सीडेंट में बाइक सवार बैंक कर्मचारी की मौत: ड्यूटी से घर आते समय अज्ञात वाहन टककर मारकर फरार – Bansur Headlines Today News
बानसूर के कोटपूतली रोड़ पर चतुर्भुज के पास एक बाइक सवार युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को कोटपूतली जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक
.
घटना शनिवार की रात करीब 8 बजे की है। जहां बाइक पर सावर होकर रामपुर के कालीपहाड़ी के रहने वाले शशिकांत स्वामी (28) पुत्र विजेन्द्र स्वामी अपने घर आ रहा था। इसी दौरान चतुर्भुज के बस स्टैंड के पास एक अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कोटपूतली जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक हरियाणा में प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था और शनिवार की शाम को बाइक से अपने घर आ रहा था।