एक्टर्स की बढ़ती डिमांड पर अनुराग कश्यप का खुलासा: कहा- एक एक्टर ने हेल्दी डाइट के नाम पर रोजाना 2 लाख फीस लेने वाला शेफ मांगा था Headlines Today Headlines Today News

1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते कई दिनों से एक्टर्स की बढ़ी हुई फीस चर्चा में हैं। एक्टर्स की फीस के चलते फिल्म का बजट बढ़ जाता है, ऐसे में डायरेक्टर्स को दूसरे आर्टिस्ट के पैसे काटने पड़ते हैं। इसके अलावा एक्टर्स की मनचाही डिमांड्स भी चर्चा में हैं। करण जौहर और फराह खान के बाद अब अनुराग कश्यप ने इस तरह की डिमांड पर खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि एक एक्टर ने उनकी फिल्म करने के लिए ऐसे शेफ की डिमांड की थी, जो रोजाना खाना बनाने के लिए 2 लाख रुपए फीस लेता था।

अनुराग कश्यप ने जेनिस सिक्वेरा को दिए गए एक इंटरव्यू में बिना किसी का नाम लिए एक्टर्स की डिमांड का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है, ‘सबसे घटिया डिमांड जो मैंने सुनी है वो ये कि एक्टर ने मुझसे कहा था कि एक ऐसा शेफ है जो रोजाना खाना बनाने के लिए 2 लाख रुपए लेता है, जबकि वो खाना देखकर लगता था कि ये खाना है या चिड़िया का दाना। इतना छोटा सा आता है।’

आगे एक्टर की नकल उतारते हुए अनुराग कश्यप ने कहा था, ‘हेल्थ का था थोड़ा प्रॉब्लम। मैं सिर्फ यही खाता हूं।’

मेरे सेट पर ये सब नहीं होता- अनुराग कश्यप

आगे उन्होंने कहा है, ‘ये प्रोड्यूसर्स और उनके एजेंट की गलती है। मुझे समझ नहीं आता कि प्रोड्यूसर सेट पर ये सब क्यों होने देता है। ये मेरे सेट पर नहीं होता’। साथ ही अनुराग ने ये भी कहा है कि कुछ हेयर और मेकअप आर्टिस्ट रोज के 75 हजार रुपए लेते हैं। उनकी फीस टेक्नीशियन से भी ज्यादा होती है। उन्होंने कहा है कि अगर वो खुद हेयर या मेकअप आर्टिस्ट होते तो ज्यादा अमीर होते।

बताते चलें कि बीते लंबे समय से एक्टर्स की फीस और डिमांड्स चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म एसोसिएशन ने भी स्टार्स की बढ़ती फीस पर चिंता जताते हुए एक मीटिंग की थी।

इसी बीच नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने भी इस पर रिएक्शन दिया था। उन्होंने कहा है, ‘बहुत सी गैरजरूरी डिमांड्स होती हैं, जो एक्टर्स करते हैं। उन्हें सब लग्जरी चाहिए। मैंने तो ये तक सुना है कि कुछ एक्टर्स के पास 5 वैनिटी वैन होती हैं, एक जिमिंग के लिए, एक कुकिंग के लिए, एक खाने के लिए और नहाने, लाइन प्रैक्टिस करने के लिए अलग। ये पागलपन है। कोई पागल ही होगा, जो 5 वैनिटी वैन लेकर चलता है।’

फराह खान ने कहा था- 4 वैनिटी डिमांड करते हैं एक्टर

हाल ही में फराह खान ने टीवी कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब के यूट्यूब चैनल के लिए दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कई एक्टर्स फिल्मों में काम करने के लिए 4 वैनिटी डिमांड करते हैं। जब तक वैन नहीं आ जाती एक्टर्स शूटिंग शुरू नहीं करते।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button