ऊबर ड्राइवर ने महिला यात्री की कुछ ऐसे की तरीफ, नजाकत के साथ बात करते हुए कहा, पाकिस्तान होता तो…

Headlines Today News,
कई बार कार ड्राइवर बड़ी रोचक बातें कर जाते हैं. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ऊबर कार ड्राइवर एक महिला से बात कर रहा है, लेकिन बातचीत में उसने जो कहा वह वाकई मजेदार और कुछ कुछ हैरान करने वाला भी है. वीडियो में ड्राइवर ने महिला की खूबसूरती की तारीफ ऐसे कर दी जिससे पाकिस्तान और कनाडा का नाम बातचीत में आया और यह छोटा सी बातचीत रोचक हो गई जिसमें वह रहा है कि अगर महिला पाकिस्तान में होती तो वह उसे किडनैप कर लेता.
ट्वीटर पर शेयर किए गए वीडियो में यह शख्स ऊबर ड्राइवर है जो एक महिला यात्री से अंग्रेजी से में बात कर रहा है. कनाडा के टेरेंटो में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में हुई बातचीत सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बन गई, जबकि बातचीत काफी हलके फुलके अंदाज में होती दिख रही थी. बातचीत से यह ड्राइवर पाकिस्तान मूल का लग रहा है.
वीडियो में यह शख्स यात्री कहता है कि अगर आप पाकिस्तान में पैदा हुई होतीं तो मैं आपका जरूर अपहारण कर लेता. इस पर महिला हैरानी से पूछती है, “ क्या आप मेरा अपहरण कर लेते?” इस पर यह शख्स शालीनता से जवाब देता है, “बिलकुल मैं कर लेता.”
इसके बाद उसने बताया, “..क्योंकि आपको हासिल करने का कोई और तरीका ही नहीं होता! सही है? आप कनाडा में हैं इसलिए मैं आपसे कुछ कह नहीं सकता, मैं आपको छू भी नहीं सकता.” इस पर महिला कहती है कि यह तो सही है. ड्राइवर ने इसके बाद कहा, “आप समझ रही हैं ना मैं क्या कहना चाह रहा हूं.”
Toronto Uber driver tells passenger if they were in Pakistan he would k*dnap her pic.twitter.com/idn7yWCfVa
— Crime Net (@TRIGGERHAPPYV1) May 14, 2024
Tags: Ajab Gajab news, Bizarre news, OMG News, Weird news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 15:56 IST