उपचार के दौरान कैदी की मौत: पेशी पर ले जाते समय बिगड़ी थी तबीयत, ACJM कर रहे जांच – Jodhpur Headlines Today News
जोधपुर के सेंट्रल जेल में बंद एक कैदी की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। कैदी का एमजीएच हॉस्पिटल में उपचार चल रहा था। कैदी की तबीयत किस कारण से बिगड़ी थी व मौत के कारणों को लेकर इस मामले की जांच ACJM प्रवीण चौधरी द्वारा की जा रही है।
.
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार जोधपुर सेंट्रल जेल के उप कारापाल तुलसीराम ने रातानाडा थाने में एक कैदी के मृग की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। रिपोर्ट में बताया कि जेल में बंद 77 वर्षीय जालोर के सायला निवासी लिखमाराम पुत्र चमनाराम को 29 मई को जेल से पेशी पर ले जाया जा रहा था। इस दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। लिखमाराम को तुरंत एमजी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां उपचार के दौरान 31 मई की रात को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले की जांच एसीजेएम प्रवीण चौधरी द्वारा की जा रही है। वहीं पुलिस ने इस संबंध में मृग में रिपोर्ट दर्ज की है।