उत्तराखंड के अनोखे संन्यासी! कुमाऊंनी और हिंदी के विद्वान…लिख चुके हैं 8 किताबें और कई फिल्मों की कहानी

Headlines Today News,

रोहित भट्ट/अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में कई ऐसे वरिष्ठ कलाकार हैं जो अपनी ख्याति की वजह से अल्मोड़ा का नाम रोशन कर रहे हैं. आज हम आपको ऐसे संन्यासी के बारे में बता रहे हैं जो 8 से ज्यादा किताबें लिख चुके हैं. इनका नाम है त्रिभुवन गिरी महाराज. त्रिभुवन गिरी महाराज ने कुमाऊंनी और हिंदी साहित्य में कई रचनाएं लिखी हैं, 78 साल की उम्र में वह अल्मोड़ा की विश्व प्रसिद्ध रामलीला में पाठ खेलते हुए नजर आते हैं.

लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए त्रिभुवन गिरी महाराज ने बताया कि उन्हें बचपन से ही लिखने का शौक था. आगे उन्होंने बताया कि परिस्थिति आदमी से हर चीज करा ही लेती है. 1960-70 की दशक में चीन के भारत पर आक्रमण करने की वजह से कई कवि पैदा हुए, उनमें से मैं भी एक था. तबसे लेकर वह आज तक लिखते हुए आ रहे हैं. उनका ज्यादा फोकस कुमाऊंनी भाषा पर रहता है. त्रिभुवन गिरी ने कई कुमाऊंनी किताबें, कई नाटक, कहानी और कई फिल्मों की कहानियां भी लिखी हैं. त्रिभुवन गिरी महाराज के अनुसार जब तक वह जिंदा है तब तक वह लिखते ही रहेंगे.

“बांजि कुड़िक पहरू” पर बन रही फिल्म
रामलीला और क्लब की बैठकी होली और पुरवासी पत्रिका के संपादन के अलावा भी वो खुद कुमाऊंनी भाषा के लेखक के रूप में स्थापित हैं और यथासंभव कुमाऊंनी भाषा के विस्तार की बात करते रहते हैं. त्रिभुवन गिरि ने 8 पुस्तकें लिखी हैं जिसमें कहानी, उपन्यास, महाकाव्य नाटक, खंडकाव्य और कहानी शामिल है. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की लोक गाथा के ऊपर भी उन्होंने लिखा है. उन्होंने “बांजि कुड़िक पहरू” जो एक पलायन से संबंधित किताब भी लिखी है. उनकी लिखी गई किताबों से लोग नाटकों का मंचन करते हैं. उन्होंने बताया “बांजि कुड़िक पहरू” पर जल्द ही फिल्म आने वाली है.

युवा पीढ़ी भूल रही अपनी संस्कृति
त्रिभुवन गिरी महाराज ने बताया कि आजकल की युवा पीढ़ी अपनी संस्कृति और अपने त्योहारों को कहीं भूलते ही जा रही है. जिससे आने वाले समय में लोग अपने त्योहारों को भूल जाएंगे. उनका मानना है कि इन सब में सबसे बड़ा दोष अभिभावकों का है.क्योंकि वह अपने बच्चों को अपनी संस्कृति और अपने त्योहारों के बारे में बताने में असफल हो रहे हैं.

Tags: Almora News, Local18, OMG, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button