उड़ जाएंगे होश, चकरा जाएगा दिमाग, जब देखेंगे लड़की की आंख की पुतली…कहेंगे- ये कैसे संभव है?

Headlines Today News,

सोशल मीडिया पर लाखों-करोड़ों वीडियोज हैं. लोग धड़ल्ले से फेक वीडियोज को भी सच बताकर पोस्ट कर देते हैं और उसके बाद जनता उसे सच मानने लगती है. ऐसे में आज के वक्त सोशल मीडिया पर जो भी वीडियो वायरल हो रहा हो, ये जरूरी नहीं है कि वो सही हो. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी चर्चा में है. इस वीडियो में एक लड़की अपनी आंख की पुतली दिखा रही है. हैरानी इस बात की है कि है कि उसकी एक आंख में दो-दो पुतलियां मौजूद हैं. ऐसे में ये दावे से नहीं कहा जा सकता है कि ये वीडियो (Woman with 2 iris in eye) असली है. कमेंट कर बहुत से लोगों ने इसे फेक बताया है. उसके बावजूद, वीडियो काफी चौंकाने वाला है और ये देखकर जरूर आपका दिमाग चकरा जाएगा और आप खुद से ये पूछेंगे, कि आखिर ये कैसे संभव है?

इंस्टाग्राम अकाउंट @rossella_migliore पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है जो काफी चौंकाने वाला है और फेक भी लग रहा है. पर दिखने में बेहद भयानक लग रहा है. वीडियो में लड़की की दो पुतलियां (Girl with 2 eyeballs viral video) हैं. आपने बचपन में अपने छोटे-भाई बहनों को आंख की पुतलियां ऊपर कर के उन्हें जरूर डराया होगा. वीडियो में भी ये लड़की उसी तरह पुतलियों को ऊपर कर रही है, पर हैरानी तब होती है जब एक पुतली ऊपर जाती है और दूसरी अपने आप नीचे चली आती है.

.

FIRST PUBLISHED : May 2, 2024, 10:43 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button