ई-रिक्शा ड्राइवरों ने की स्थायी स्टैंड की मांग: टैंपो ड्राइवरों पर लगाया गुंडागर्दी का आरोप, आंदोलन करने की दी चेतावनी – Hanumangarh Headlines Today News
ई-रिक्शा ड्राइवरों ने स्थायी स्टैंड की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
हनुमानगढ़ में ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्टैंड की जगह निर्धारित करने की मांग के संबंध में ई-रिक्शा ड्राइवरों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ई-रिक्शा यूनियन प्रधान कतरसिंह के अनुसार ई-रिक्शा खड़े करने के लिए स्टैंड की जगह निर्धारित न होने
.
उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ शहर में करीब 15 सौ ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। ई-रिक्शा के ठहराव के लिए शहर में कोई स्थायी जगह नहीं है। इसकी वजह से यातायात पुलिस कर्मी चालान काट देते हैं। तकरीबन सभी लोगों ने ऋण उठाकर ई-रिक्शा खरीदे हैं। उन्हें हर माह ऋण की किश्त भी भरनी पड़ती है, लेकिन टैंपो ड्राइवरों की दादागिरी के कारण ई-रिक्शा चालकों के परिवार का गुजर-बसर नहीं हो रहा है। इस समस्या के बारे में कई बार अधिकारियों को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन समस्या जस की तस है।
उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग की कि ई-रिक्शा खड़े करने के लिए शहर में जगह निर्धारित की जाए। साथ ही टैंपो ड्राइवरों को पाबंद किया जाए कि वे सवारियां उठाने के लिए ई-रिक्शा ड्राइवरों के साथ लड़ाई-झगड़ा न करें। साथ ही टैंपो के दस्तावेजों की जांच की जाए।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि टैंपो ड्राइवरों की गुंडागर्दी पर लगाम नहीं लगाई गई तो ई-रिक्शा ड्राइवर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इस मौके पर रविन्द्र बावरी, नक्षत्र सिंह, मलकीत सिंह, गोपीसिंह, सोनूसिंह, कृष्ण, जितेन्द्र कुमार, छोगाराम, राजू, सतवीर सिंह, विष्णु शर्मा, हंसराज, गुरदयाल सिंह सहित ई-रिक्शा ड्राइवर मौजूद थे।