ईद – उल – अजहा पर सजदे में झुके शीश: मांगी अमन चैन की दुआ , गले मिल दी एक दूसरे को मुबारकबाद – Bhilwara Headlines Today News
ईद – उल – अजहा पर सजदे में झुके शीश
भीलवाड़ा जिले में त्याग और बलिदान का पर्व ईद अल जुहा मनाया जा रहा है । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सांगानेरी गेट ईदगाह पर विशेष नमाज अदाकार देश में शांति , अमन चैन और सद्भावना के लिए दुआ मांगी । नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी की रस्म की जाएगी । ईद की न
.

इस मौके पर मुस्लिम समाज के लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी । नमाज अदा करने के बाद मौलवियों ने लोगों को ईद के महत्व के बारे में बताया । पुलिस द्वारा ईद के पर्व को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक अंजाम किए गए । जिले और शहर में पुलिस की ग़स्त बढ़ाई गई । शहर में कई स्थानों पर पुलिस का जापता लगाया गया । पुलिस ने लोगों से अपील की है वे ईद को शांति और सद्भाव से बनाए जिससे आपकी भाईचारा बना रहे ।

इससे पूर्व सुबह 6:45 बजे मस्जिद नीलगरान मोहल्ला बाहला से पुलिस की निगरानी में शहर काजी की सवारी रवाना हुई , जो ईदगाह पहुंची और 8 बजे ईद की नमाज शुरू हुई । शहर काजी ने भीलवाड़ा की आवाम को ईद की मुबारकबाद दी । उन्होंने मुसलमान के लिए ईद पर गाइडलाइन जारी की जिसमें हर तरह की नारेबाज़ी नहीं करने , खुली जगह में कुर्बानी नहीं करने , गंदगी को रोड पर नहीं फैलाने और साफ सफाई का ध्यान रखने जैसी बातें शामिल रही ।
