ईडी से राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को तगड़ा झटका, 97.79 करोड़ की चल-अचल संपत्ति कुर्क

Headlines Today News,
Shilpa Shetty Raj Kundra: राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से जुड़ी बड़ी खबर है. ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) की 97 करोड़ की संपत्ति अटैच की है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने कुंद्रा की जिन प्रॉपर्टीज को अटैच कियाहै उसमें शिल्पा का जुहू वाला बंगला भी शामिल है. ये कार्रवाई कारोबारियों के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट यानी के तहत की गई है.
कौन सी संपत्ति हुई अचैट
ईडी के जारी बयान के मुताबिक ईडी मुंबई ने राज कुंद्रा की चल और अचल संपत्ति को अचैट किया है जिसकी कीमत कुल 97.79 करोड़ है. इसमें PMLA, 2002 एक्टर के तहत राज कुंद्रा के जुहू वाला बंगला जो शिल्पा शेट्टी के नाम है उसे अटैच किया गया है. इसके साथ ही पुण में स्थित बंगले और राज कुंद्रा के नाम पर जो शेयर है उन्हें भी अटैच किया गया.
तलाक के बाद करोड़ों के इस घर में रहती हैं करिश्मा कपूर, देखिए Inside Photos
क्यों लिया गया ये एक्शन?
ईडी द्वारा ये एक्शन मनी लॉन्ड्रिंग केस की वजह से लिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईडी ने महाराष्ट्र पुलिस और दिल्ली पुलिस की तरफ से वन वेरिएबल टेक प्राइवेट लिमिटेड और आरोपी दिवंगत अमित भारद्वाज, विवेक भारद्वाज, सिम्पी भारद्वाज और महेंद्र भारद्वाज सहित अन्य लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन पर आरोप है कि इन्होंने बिटकॉइन्स के रूप में लोगों से बड़ा फंड लिया था और हर महीने 10 फीसदी वापस करने का वादा किया था.
Hello! Do you know if they make any plugins to help with SEO?
I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not
seeing very good results. If you know of any please share.
Many thanks! You can read similar text here: Wool product
Hey there! Do you know if they make any plugins
to assist with SEO? I’m trying to get my site to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very
good results. If you know of any please share. Thank you! I saw similar text here: Coaching