‘इश्क विश्क रीबाउंड’ को मिली 1.20 करोड़ की ओपनिंग: 15वें दिन ‘मुंज्या’ ने कमाए 3.31 करोड़, 74 करोड़ पार हुआ फिल्म का टोटल कलेक्शन Headlines Today Headlines Today News
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ऋतिक रोशन की कजिन पश्मीना रोशन, रोहित सराफ, जिबरान खान और नायला ग्रेवाल स्टारर फिल्म ‘इश्क विश्क रीबाउंड’ रिलीज हो चुकी है। इस टीनएज रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ने थिएटर्स में पहले दिन 1 करोड़ 20 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है यह फिल्म
ओपनिंग डे पर इस फिल्म की ओवरऑल ऑक्यूपेंसी 15.37% रही। यह 2003 में रिलीज हुई शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘इश्क विश्क’ की स्पिरिचुअल सीक्वल है।
इसे मराठी एक्टर-डायरेक्टर निपुण अविनाश धर्माधिकारी ने डायरेक्ट किया है। बतौर डायरेक्टर यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है।
तीसरे हफ्ते भी नहीं थम रही ‘मुंज्या’ की रफ्तार
वहीं दूसरी तरफ हॉरर-काॅमेडी ‘मुंज्या’ ने 15वें दिन ‘मुंज्या’ ने 3.31 करोड़ रुपए कमाए हैं। इसकी ऑक्यूपेंसी 14.40% रही। इसके साथ ही फिल्म का टोटल कलेक्शन 74. 31 करोड़ रुपए हो चुका है।
शरवरी, अभय और मोना सिंह स्टारर ‘मुंज्या’ ने पहले हफ्ते में 36.50 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 34.50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। तीसरे हफ्ते में भी यह अच्छी कमाई कर रही है। अगर यह वर्किंग डेज में भी इसी तरह कमाई करती रही तो जल्द 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार कर सकती है।
बिना किसी स्टार के अच्छी कमाई कर रही फिल्म
‘मुंज्या’ में मुख्य कलाकारों के अलावा ‘बाहुबली’ में कटप्पा का किरदार निभाने वाले एक्टर सत्यराज का भी एक्सटेंडेड कैमियो है। इसका निर्देशन आदित्य सरपोद्दार ने किया है।
वहीं इसे अमर कौशिक और दिनेश विजान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। यह ‘स्त्री’, ‘रूही’ और ‘भेड़िया’ के बाद मैडॉक सुपरनैचुरल यूनिवर्स की चौथी फिल्म है।