इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री ने पकड़ी रफ्तार: जयपुर ने पिछले साल 4408 ईवी कारें खरीदीं, 5 माह में ही 2600 से ज्यादा बिकीं – Jaipur Headlines Today News

राजस्थान में भी अब लोग महंगी इलेक्ट्रिक कारें खरीदने में रुचि ले रहे हैं। इसी वजह से इनकी बिक्री तेजी से बढ़ी है। यही नहीं ईवी में मर्सिडीज, वोल्वो, बीवाईडी व बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी लग्जरी गाड़ियों की बिक्री ने भी रफ्तार पकड़ ली है।
.

राजस्थान में पिछले साल जहां 4406 कारें बिकी हैं, जिसमें बीवाईडी, बीएमडब्ल्यू, वोल्वो, ओडी व मर्सिडीज भी मार्केट में खूब आई हैं। यह आंकड़े तो पिछले साल नवंबर तक के ही हैं। बात बीते 5 महीनों की करें तो पिछले साल दिसंबर से अब मई तक तकरीबन 2600 गाड़ियां बिक चुकी है और ईवी ऑटो इंडस्ट्रीज को उम्मीद है कि इस साल दीपावली पर ईवी सेगमेंट में बड़ी ग्रोथ होगी और आंकड़ा पिछले साल की तुलना में तिगुना तक पहुंच सकता है।

राजस्थान में 495 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगे
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के मुताबिक देश में 16,271 इलेक्ट्रिक व्हीकल पब्लिक चार्जिंग स्टेशन लग चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक करीब 3073 हजार चार्जिंग स्टेशन हैं। दिल्ली में 1883 और कर्नाटक में 1036 चार्जिंग स्टेशन लग चुके हैं। राजस्थान में 495 ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाए जा चुके हैं।
