इंटरनेशनल योगा डे पर योगमय हुआ पाली: शहरवासियों ने योग-प्राणायाम कर सीखे खुद को स्वस्थ रखने के गुर – Pali (Marwar) Headlines Today News

पाली के लाखोटिया रंगमंच पर योगाभ्यास करते शहरवासी।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिलास्तरीय प्रोग्राम शुक्रवार सुबह पाली शहर के लाखोटिया उद्यान के रंगमंच पर आयोजित किया गया। जिला प्रशासन,आयुर्वेद विभाग तथा नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित इस प्रोग्राम में योग प्रशिक्षकों की देख-रेख में जनप्रतिनिधियों, अ
.
बच्चों से लेकर वृद्धजन तक करते नजर आए योग
यहां बच्चों से लेकर वृद्धजन तक योगाभ्यास करते दिखे। योगाभ्यास सुबह सात बजे शुरू हुआ। शहरवासियों ने योग प्रशिक्षकों के निर्देशन में योगाभ्यास किया। इस दौरान जिला स्तरीय अधिकारी, पुलिसकर्मी, स्काउट-गाइड, एनएसएस कैडेट्स, खिलाड़ी, युवा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और शहरवासी मौजूद रहे।