आसाराम को देर रात एम्स में किया एडमिट: सीने में दर्द की शिकायत पर कल रुटीन चैकअप के बाद जेल आ गए थे – Jodhpur Headlines Today News

अपनी ही नाबालिग शिष्या के साथ यौन शोषण के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को गुरुवार देर रात एम्स में एडमिट किया गया। इससे पहले सोमवार को आसाराम के सीने में दर्द की शिकायत की थी। इस पर जेल की डिस्पेंसरी में ईसीजी करवाया गया था। गुरुवार
.
बता दें कि आसाराम का अप्रैल माह में आयुर्वेदिक पद्धति से हार्ट का इलाज जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में पूणे के माधोबाग अस्पताल के डॉक्टरर्स की निगरानी में हुआ था। उसके बाद आसाराम की हालत में सुधार था। इलाज के डेढ़ माह बाद आसाराम को फिर से सीने में दर्द की शिकायत पर एम्स में भर्ती किया गया।