आसमान में छाए बादल, धूप-छांव के बीच लुकाछिपी का खेल: रुक-रुककर चली सुबह से तेज हवाएं, पारा गिरकर पहुंचा 40 डिग्री – Barmer Headlines Today News

बाड़मेर में मौसम बदला और तेज हवाओं का दौर चल रहा है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिन का तापमान 40 डिग्री के पास पहुंच गया है। वहीं रात का पारा भी 30 डिग्री से नीचे चल रहा है।

.

बुधवार को सुबह से रुक-रुक तेज हवाओं का दौर चल रहा है। वहीं आसमान में बादलों की आवाजाही हो रही है। बादलों व सूरज के बीच लुकाछिपी का खेल चल रहा है। उसम से हाल बेहाल है। लाइट कटौती होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने आगामी कुछ दिनों तक मौसम स्थिर रहने की आंशका जताई है।

दरअसल, जून माह में हर साल की अपेक्षा इस बार गर्मी का असर कम है। साल 2023 में जून माह में बिपरजॉय तूफान आने से पूरे सीजन की बारिश जून माह में हो गई थी। लेकिन इस बार अभी तक बूंदाबांदी और हल्की बारिश ही हुई है। बुधवार को सुबह से आसमान में बादलों में छाए हुए है। हवाओं का दौर भी चल रहा है। लेकिन उमस ने लोगों के पसीनें छुटा दिए है। उमस से बचने के जतन करते नजर आए।

आसमान में बादलों की आवाजाही, सुबह से चल रहा है धूप-छांव का खेल।

आसमान में बादलों की आवाजाही, सुबह से चल रहा है धूप-छांव का खेल।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आगामी कुछ दिनों मौसम स्थिर रहने की संभावना है। वहीं हवाएं चलेगी। तापमान में मामूली गिरावट होने की आंशका जताई जा रही है। उमस का कहर लगातार जारी रहेगा।

दो दिनों में 2 डिग्री पारा

सोमवार को अधिकतम तापमान में 42.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 30.2 था। मंगलवार को अधिकतम तापमान गिरकर 40.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.0 डिग्री पहुंच गया। बीते दस दिनों से दिन का तापमान 40-43 के बीच और रात का तापमान 27-30 डिग्री के बीच चल रहा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है।

तापमान में उतार-चढ़ाव दौर जारी (डिग्री सेल्सियस में)

दिनांकअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमान
13 जून41.027.4
14 जून41.028.6
15 जून41.529.8
16 जून42.429.4
17 जून42.430.2
18 जून40.429.0
19 जून29.8

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button