आशियाना आंगन RWA ने एसपी को सौंपा ज्ञापन: ,बेहतर सुविधाएं और सुरक्षा व्यवस्था दिलाने की मांग, बोले-सोसाइटी में नहीं है पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था – Bhiwadi Headlines Today News
भिवाड़ी बाइपास पर स्थित आशियाना आंगन सोसायटी की आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और सदस्य सोसाइटी में आ रही अनेक समस्याओं के समाधान करने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे। एसपी से मिलकर बिल्डर के खिलाफ सोसाइटी में उचित सुविधा नहीं देने का आरोप लगाते हुए ज्
.
आशियाना आंगन सोसायटी की आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष कंवरपाल विधूड़ी सहित अन्य पदाधिकारी के द्वारा एसपी को दिए गए ज्ञापन में बताया गया की आशियाना आंगन सोसाइटी के रखरखाव की पूरी जिम्मेदारी आशियाना मैंटेनेंस सर्विसेस एलएलपी नामक फर्म की है, यह सोसाइटी के बिल्डर आशियाना हाउसिंग लिमिटेड की संयुक्त उपक्रम वाली फर्म हैं। आशियाना मैंटेनेंस सर्विसेस एलएलपी द्वारा सोसाइटी में बहुत ही निम्न स्तर की सुविधाए दी जा रही हैं, सोसाइटी में दी जा रही सुविधाओं का सोसाइटी की आरडबल्यूए पूरी तरह से विरोध करती है।
आशियाना मैंटेनेंस सर्विसेस एलएलपी के साथ सोसाइटी के अनेक मुद्दे जैसे सुरक्षा, गंदा पानी, हाउस कीपिंग, केमरे की कमी, लिफ्टों का दिन में कई बार खराब होना इन मुद्दों को लेकर फर्म के उच्चाधिकारीयो से मीटिंग भी कर चुके है और ईमेल के माध्यम से भी बहुत बता चुके है, लेकिन RWA को उनकी तरफ से कोई भी सकारात्मक जवाब नहीं दिया जा रहा है।