आलोक के साथ पलक ने बचाई 3000 मासूमों की जान: वीडियो शेयर कर बताया सक्सेसफुल रही सर्जरी, दुआ करने वालों को कहा शुक्रिया Headlines Today Headlines Today News
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पलक मुछाल प्लेबैक सिंगिंग के अलावा अपने सोशल वर्क के लिए भी पहचानी जाती हैं। सिंगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर आलोक नाम के एक बच्चे के साथ वीडियो शेयर किया था।
पलक ने बताया था कि आलोक उनका 3000वां पेशेंट हैं जिसकी हार्ट सर्जरी 11 जून को होनी थी। अब बुधवार को पलक ने वीडियो शेयर करते हुए जानकारी दी कि आलोक की सर्जरी सक्सेसफुल रही।
सर्जरी से पहले बच्चे आलोक के साथ मस्ती करतीं पलक।
आलोक की सर्जरी के दौरान पलक ऑपरेशन थिएटर में ही डॉक्टर्स के साथ मौजूद रहीं।
सर्जरी सक्सेसफुल होने के बाद सिंगर ने डॉक्टर्स और आलोक के पैरेंट्स के साथ केक भी कट किया।
प्रार्थना करने वालों को शुक्रिया अदा किया
यह वीडियो शेयर करते हुए पलक ने आलोक के लिए प्रार्थना करने वालों को शुक्रिया भी कहा। इसके साथ ही पलक ने बताया कि अब तक वो 3000 गरीब बच्चों की सक्सेसफुल हार्ट सर्जरी करवा चुकी हैं।
एक्ट्रेस ने यह ट्वीट करते हुए सभी को थैंक्स कहा है।
गिनीज बुक में दर्ज है पलक का नाम
इस सोशल वर्क के लिए सिंगर का नाम पहले से ही ‘गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड’ और ‘लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हो चुका है। इसके अलावा पलक को भारत सरकार और अन्य कई संस्थानों ने भी उन्हें अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया है।
400 बच्चों का और इलाज करवाना है
इससे पहले एक इंटरव्यू में पलक ने कहा था कि अभी भी 400 से अधिक ऐसे बच्चे हैं जिनका वो इलाज कराना चाहती हैं। सिंगर ने कहा, ‘मेरा हर कॉन्सर्ट इन बच्चों की हार्ट सर्जरी को समर्पित होता है।
वो बच्चे इंतजार करते हैं कि पलक दीदी का कॉन्सर्ट कब होगा और हमारी सर्जरी कब होगी। मैं प्रार्थना करती हूं कि भगवान मुझे इतनी शक्ति दे कि मैं अपनी इस इच्छा को आगे बढ़ा सकूं।’
इंदौर की रहने वाली पलक की बॉलीवुड में करियर बनाने में सलमान ने काफी मदद की है।
सलमान को मानती हैं अहम, 17 भाषाओं में गाने गाए
पलक के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी पहली फिल्म सलमान खान की ‘वीर’ थी, जो साल 2010 में रिलीज हुई थी। पलक, सलमान को अपने करियर में बहुत अहम मानती हैं। उन्होंने सलमान की एनजीओ में मदद के लिए आए 100 बच्चों की भी सर्जरी करवाई थी।
‘एक था टाइगर’ और ‘आशिकी 2’ समेत कई फिल्मों के हिट गाने दे चुकीं पलक एक-दो नहीं बल्कि 17 भाषाओं में गाने गा चुकी हैं।