आलिया ने बताया प्रेग्नेंसी की खबर पर क्या था रिएक्शन: बोलीं- खबर सुनकर सेट पर रोने लगी थी, राहा के आने से बदल गया मॉर्निंग रूटीन Headlines Today Headlines Today News

41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आलिया भट्ट ने अपने हालिया इंटरव्यू में मां बनने की जर्नी पर बात की। उन्होंने बताया कि जब पहली बार अपनी प्रेग्नेंसी की खबर मिली तो उनका क्या रिएक्शन था। आलिया कहती हैं कि जब उन्हें ये बात पता चली तो वो रोने लगी थीं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता लगा तब वो फिल्म के सेट पर थीं। जैसे ही उन्हें इस खुशखबरी का पता चला वो खुशी से रोने लगीं। वहीं राहा को पहली बार देखने को लेकर आलिया ने कहा कि उसे पहली बार देखना बिल्कुल ‘जादू’ जैसा था।

राहा हमें उठाने आती है- आलिया
‘न्यूज18 शोशा’ के साथ बातचीत में आलिया ने मां के बाद हुए बदलाव पर भी बात की। उन्होंने बताया कि जब से वो मां बनी हैं उनका सुबह का रूटीन पूरा बदल गया है। आलिया ने कहा- अब राहा ही हमें जगाने आती है। सबसे पहला काम उसे देखना और उसे गले लगाना है। वो चलकर कमरे तक आती है और हमें जगाती है।

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अप्रैल में साल 2022 में शादी की थी। शादी के दो महीने बाद ही आलिया ने मां बनने की अनाउंसमेंट की थी। फिर उसी साल नवंबर में आलिया ने बेटी राहा को जन्म दिया।

आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जिगरा’ इसी साल 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में एक्ट्रेस के साथ वेदांग रैना नजर आने वाले हैं। आलिया भट्ट और वेदांग रैना की इस फिल्म की कहानी एक बास्केटबॉल खिलाड़ी के इर्द-गिर्द बुनी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए आलिया भट्ट ने बास्केटबॉल खेलना सीखा है। वो ‘जिगरा’ के कई सीन में बास्केटबॉल खेलती नजर आने वाली हैं।