आरपीएससी मेंबर जसवंत राठी का निधन: कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में दी गई थी नियुक्ति, कार्यवाहक अध्यक्ष भी रह चुके – Ajmer Headlines Today News
राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य जसवंतसिंह राठी का रविवार को जयपुर में निधन हो गया है। उनका जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में गुरूवार से उपचार चल रहा था।
.
बता दें कि जसवंतसिंह राठी 14 अक्टूबर 2020 से RPSC सदस्य है। उनके पिता का नाम राजेन्द्रसिंह राठी है। जन्म जयपुर में हुआ और वे वैशाली नगर जयपुर में रहते है।
10 मार्च 1964 को जन्मे राठी की शिक्षा दीक्षा जयपुर में हुई। वे फ्रीलॉन्स पत्रकार थे और मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन है। उनके तीन पुत्रियां आंकाक्षा, अनुष्का और हर्षा है। उनकी पत्नी का पहले ही देहांत हो चुका है।
वे यहां सदस्य रहने के दौरान कार्यवाहक के रूप में चेयरमेन भी रह चुके है। उनको चेयरमेन का दायित्व कार्यवाहक अध्यक्ष शिवसिंह राठौड़ का कार्यकाल पूरा होने पर मिला था।
पिछली कांग्रेस सरकार ने 2020 में जसवंतसिंह राठी के साथ संगीता आर्य, मंजू शर्मा व बाबूलाल कटारा को सदस्य नियुक्त किया था।