आरटीडीसी : फैसले पर उठ रहे सवाल: अहमदाबाद-मुंबई के सेंटर बंद, पर्यटन पर पड़ रहा असर – Udaipur Headlines Today News
प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आरटीडीसी) की आधे से ज्यादा होटल बंद हैं। इस बीच, अब देश के अलग-अलग शहरों में बने रिजर्वेशन सेंटर भी एक-एक कर बंद हो रहे हैं। आरटीडीसी के दिल्ली, कोलकाता, मुंब
.
प्रदेश में सबसे ज्यादा गुजरात के पर्यटक घूमने आते हैं। यहां हर साल होने वाले ट्रैवल मार्ट में शामिल होने के देश-दुनिया के होटल्स चेन और सरकार की ओर से स्टोर लगाए जाते हैं। हालांकि, पर्यटन विभाग ने भी अहमदाबाद में सेंटर बना रखा है। यहां पर्यटकों को पर्यटन स्थलों के बारे में जानकारी दी जाती है।
आरटीडीसी को हर साल इन केंद्रों के बंद होने से डेढ़ करोड़ रुपए से ज्यादा के राजस्व का नुकसान हो रहा है। इन सेंटरों में एक रिजर्वेशन इंचार्ज की पोस्ट होती है। इसका काम राजस्थान में घूमने आने वाले पर्यटकों को होटल की जानकारी देना और बुकिंग करना होता है।
अहमदाबाद सेंटर से होती थी शाही ट्रेन की बुकिंग
अहमदाबाद सेंटर एक साल से बंद है। यहां से हर साल एक करोड़ का बिजनेस मिलता था। इसके साथ इस सेंटर से शाही ट्रेन के लिए भी टिकट की बुकिंग की जाती थी। मुंबई सेंटर से करीब 40 लाख रुपए का बिजनेस मिलता था। यह सेंटर तीन साल से बंद पड़ा है। फिलहाल दो सेंटर चालू हैं। इनमें से कोलकाता सेंटर से हर साल 1 करोड़ का बिजनेस मिल रहा है।
दिल्ली सेंटर से भी लाखों रुपए का बिजनेस मिल रहा है। हर सेंटर को चलाने के लिए हर माह एक लाख रुपए का खर्च आता है। इसमें रिजर्वेशन इंचार्ज के साथ एक सहायक की सैलेरी और ऑफिस का किराया आदि शामिल होता है।
इधर, आरटीडीसी की एमडी अनुपमा जोरवाल का कहना है कि अहमदाबाद और मुंबई सेंटर को शुरू करने के लिए विभाग की कोई योजना नहीं है। विभाग के कर्मचारियों के अनुसार इन सेंटरों को फिर से शुरू किया जाता है तो आरटीडीसी को अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा। बता दें कि आरटीडीसी की प्रदेश में होटल्स, मोटल्स, कैफेटेरिया समेत 74 इकाइयां हैं।