आरएसी जवान निकले ड्रग तस्कर, सांचौर से आई एमडी पूरे जोधपुर में होनी थी सप्लाई, रात में जेल परिसर में भी छापे – Jodhpur Headlines Today News

जोधपुर की सुरक्षित मानी जाने वाली सेंट्रल जेल में पदस्थ आरएसी के जवानों के एमडी ड्रग्स के साथ पकड़े जाने से एक बार फिर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस को जेल में लंबे समय से एमडी ड्रग्स सप्लाई होने की सूचना मिल रही थी, लेकिन जब भी छापेमार ह
.
अब सेंट्रल जेल के जवानों के पास बड़ी मात्रा में मिली एमडी ड्रग्स से पूरा जेल प्रबंधन शक के घेरे में है। यहां तक कि जेल अधीक्षक और आरएसी की बटालियन जो सुरक्षा के लिए लगाई जाती है वही जेल में अपराधियों तक एमडी ड्रग्स सप्लाई काम कर रही थी। जिस एमडी की कीमत जेल के बाहर 50 हजार होती है वह जेल के अंदर 8 लाख रुपए में बिकती है। पिछले दिनों अजमेर से जोधपुर जेल में पदस्थ होने आए आरएसी के प्लाटून कमांडर श्रवण सिंह ने भी आरएसी के 8 जवानों को गुटखा पाउच सप्लाई करते हुए पकड़ा था।
नामजद शिकायत हुई, लेकिन जेल पीसी की सूचना के बाद भी जेल अधीक्षक प्रदीप लखावत और कंपनी कमांडर ने इसे रोके रखा। फिर पीसी का अजमेर ट्रांसफर कर दिया। साथ ही उन्हें ही कार्रवाई नहीं करने का दोषी मानते हुए नोटिस थमा दिया। आशंका है कि जेल में गुटखे में एमडी ड्रग्स मिलाकर दी जाती है। ऐसे में जो पाउच पकड़े गए वे कहीं एमडी वाले तो नहीं थे।
प्रदेश के सबसे बड़े ड्रग तस्कर का गुर्गा गिरफ्तार
क्राइम रिपोर्टर | जोधपुर
नशे के बड़े गढ़ बनते जा रहे जोधपुर में एक बार फिर एमडी ड्रग्स की बड़ी सप्लाई पकड़ी गई है। जिले में ड्रग की 3 फैक्ट्रियां पकड़े जाने के बाद अब सेंट्रल जेल की निगरानी में तैनात आरएसी के जवान भी इसकी तस्करी में लिप्त पाए गए हैं। कमिश्नरेट की पुलिस शनिवार को दो तस्करों के साथ आरएसी के एक जवान को विवेक विहार के सेक्टर-14 से एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा है। जबकि आरएसी का एक जवान फरार है। पकड़े गए तस्करों में प्रदेश की सबसे बड़ी लेडी तस्कर समता का गुर्गा प्रदीप भी शामिल है। तीनों के कब्जे से पुलिस ने 328 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की है, जो सांचौर से लाई गई थी और शहर में सप्लाई की जानी थी। मामले में लिप्त पाए गए आरएसी जवानों के सेंट्रल जेल परिसर में स्थित क्वार्टर में भी छापे गए हैं।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस एक माह से तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में लगी हुई थी। खबर मिली थी कि सांचौर के कुका निवासी हरदानाराम (38) पुत्र रतनाराम एमडी ड्रग्स बेचने का धंधा करता है, जो समता के साथ काम कर चुके विश्नोइयों की ढाणी भाखरी वाला रोहट निवासी प्रदीप (35) पुत्र रतनाराम को सप्लाई देने आ रहा है।
हरदानाराम पहले सेंट्रल जेल में तैनात नागौर के डेह निवासी आरएसी के जवान दिनेश जाट को 400 ग्राम एमडी ड्रग्स देकर आया और उसी की स्विफ्ट कार लेकर जोधपुर आया। यहां पुलिस ने तकनीकी आधार पर प्रदीप व हरदानाराम पर नजर रखी और शनिवार शाम को जब 308 ग्राम एमडी ड्रग्स की सप्लाई लेने और देने के लिए दोनों एक जगह आए तो पुलिस ने घेरकर पकड़ लिया। शेष | पेज 21
ड्रग तस्करी का नया रूट- भारतमाला से सांचौर, नागौर, जोधपुर और बाड़मेर तक सप्लाई (पढ़ें पेज-4)
गिरफ्त में प्रदीप, हरदानाराम और जवान दिनेश।
भास्कर इन्वेस्टिगेशन
उड़ता जोधपुर } तस्करी का सेंटर पाइंट बना जोधपुर, ड्रग फैक्टरी के बाद अब बड़ी सप्लाई पकड़ी गई, 3 गिरफ्तार
जेल में भी सप्लाई, 50 हजार की MD ड्रग जेल में 8 लाख की
हमारी जेल में सुरंग..!
} 50 हजार रुपए की 8 लाख रुपए में बिकती हैं।
} 25 हजार रुपए की स्मैक 2.50 लाख रुपए में।
} 2 हजार का मोबाइल 40 हजार व 15 हजार का डेढ़ लाख में।
} 200 रुपए का डोडा 8 हजार रुपए।
} 20 रुपए का बीडी का बंडल 3,500 रुपए में।
} 20 रुपए की तंबाकू की पुड़िया 2,500 रुपए में।
…और जेल अधीक्षक छुट्टी पर
जानिए, जेल में किस सामग्री का कितना दाम