आरएसएस के सतीश कुमार बोले- चार बच्चे होने चाहिए: छोटा नहीं, बड़ा परिवार सुखी परिवार; 2047 तक भारत को जवान जनसंख्या देनी है – Jaipur Headlines Today News

आरएसएस प्रचारक और स्वदेशी जागरण मंच के सह संगठक प्रमुख सतीश कुमार ने बड़े परिवार की पैरवी करते हुए चार बच्चे पैदा करने की सलाह दी है। सतीश कुमार ने कहा- पहले कहा जाता था कि छोटा परिवार, सुखी परिवार। लेकिन, अब हम कहते हैं बड़ा परिवार, सुखी परिवार।

.

दरअसल, मंगलवार को स्वदेशी जागरण मंच जयपुर प्रांत का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में सतीश कुमार ने कहा- दो से तीन बच्चे घर में रहते अच्छे, देश को रखते अच्छे। इसलिए मैं यह नहीं कह रहा कि पांच-छह हों, दो या तीन जरूर हों, 4 बच्चे हों तो अच्छा है। यह वैसे नहीं कह रहा हूं, यह काफी सारी रिसर्च करने के बाद आपको जानकारी दे रहा हूं।

हमें बूढ़ों का देश नहीं बनना
सतीश कुमार ने कहा- हमने दो बड़े रिसर्च स्वदेशी संस्थान में जनसंख्या को लेकर किए हैं। दुनिया के एक-एक देश की स्टडी की है। उस देश की जीडीपी क्या थी, जहां युवा डाउन हुए। वहां की जीडीपी डाउन हुई या इसका कितना असर हुआ, ये सब स्टडी हुई है।

उन्होंने कहा- साल 2047 तक जवान जनसंख्या भारत को देनी है। बुजुर्गों का देश 2047 में नहीं चाहिए। घर में बच्चे भी हों, जवान भी हों, बुजुर्ग भी हों, वही अच्छा माना जाता है। 2047 में हमें गतिमान जनसंख्या वाला भारत चाहिए। हम बूढ़ों का देश बनकर 2047 में नहीं जाना चाहते।

युवा हमें नंबर वन देश बनाएंगे
आरएसएस प्रचारक ने कहा- अभी हम विश्व की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। आगामी 2025 के मार्च में हम चौथी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। 2026 में हम तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएंगे। तीसरी से दूसरी और पहले पर आने में टाइम लगेगा। 2047 में भारत नंबर वन अर्थव्यवस्था बनेगा और यह हमारे युवा बनाएंगे। युवा हमें विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाएंगे।

मंच पर भाषण देने के दौरान सतीश कुमार ने बड़े परिवार की पैरवी करते हुए ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी।

मंच पर भाषण देने के दौरान सतीश कुमार ने बड़े परिवार की पैरवी करते हुए ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी।

अमेरिका कोई देश है क्या, लेकिन उसकी इकोनॉमी मजबूत है
सतीश कुमार ने कहा- भारत को अब आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता। कोई हमारी ताकत को रोक नहीं सकता। विश्व का नेतृत्व करना है तो अनिवार्य है कि आपकी इकोनॉमी मजबूत होनी चाहिए। आज अमेरिका सारी दुनिया में लीडरशिप क्यों कर रहा है। अमेरिका की कोई जीवन शैली है? परिवार के लिए उनके पास क्या है? वेद-पुराण जैसा कोई बड़ा ग्रंथ है? उनका पहले का कुछ ज्ञात नहीं। वर्तमान को छोड़ दो, कोई प्राचीन ज्ञान नहीं है। कोई जीवन शैली, फैमिली सिस्टम नहीं है। अमेरिका में पांच साल में 51% तलाक हो गए। यह कोई देश है क्या? फिर भी अमेरिका दुनिया में बड़ा बना हुआ है, क्योंकि उसकी इकोनॉमी मजबूत है। उसकी 26 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी है। नंबर 2 पर चीन है।

ये खबर भी पढ़ें…

इंद्रेश बोले- सीता के कहने पर राम ने उन्हें त्यागा:RSS नेता ने कहा- सीता ने कहा था, इससे मैं अमर और आप श्रेष्ठ हो जाएंगे

राष्ट्रीय स्वयं सेवक (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार ने भगवान राम द्वारा सीता के परित्याग पर अपनी थ्योरी दी है। उन्होंने कहा कि राम ने सीता से सलाह करके ही उनका त्याग करने का फैसला किया था। सीता ने ही राम को ऐसा करने की सलाह दी थी, ताकि वे सदा के लिए अनुकरणीय और अमर हो जाएं। ​​​​​​(यहां पढ़ें पूरी खबर)

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button