आयुष नर्स कंपाउंडर भर्ती में नए सिरे भर्ती की मांग: 2020 के अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन; बोले- 2023-24 की भर्ती को रिऑपन कर नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया हो – Jaipur Headlines Today News

आयुष नर्स कंपाउंडर शिक्षा सत्र 2020 के फाइनल ईयर बैच के छात्रों ने डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा को सौंपा ज्ञापन

आयुष नर्स कंपाउंडर शिक्षा सत्र 2020 के फाइनल ईयर बैच के छात्रों ने मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री व आयुष मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा काे वर्ष 2023-24 में निकाली गई भर्ती में 315 नए पद सृजित किए जाने के बाद नए सिरे से आवेदन लेने की मांग की है। इसको लेकर अ

.

ज्ञापन में बताया गया है कि वर्ष 2020 शिक्षा सत्र में प्रवेश हुए बैच के आयुष छात्रों की अध्ययन अवधि काे कोरोना काल के चलते आयुर्वेद युनिवर्सिटी जोधपुर एक साल बढ़ा दी थी। इस वजह से दाे वर्षीय आयुर्वेद कम्पाउंडर डिप्लोमा वर्ष 2023 में भी पूरा नहीं हुआ। जबकि तत्कालीन राज्य सरकार ने आनन-फानन में चहेतों काे फायदा पहुंचाने के लिए विधानसभा चुनावी से पहले ही 947 पदों पर भर्ती निकालकर वर्ष 2020 बैच के छात्रों काे इंटर्नशिप की बाध्यता लागू करते हुए भर्ती से वंचित कर दिया गया। हालांकि विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया स्थगित हाे गई।

हाल ही में भाजपा सरकार ने खाली पदों का रिव्यू कर भर्ती में 315 नए पद सर्जित किए है। ज्ञापन में पद बढ़ाने के बाद छात्रों ने भाजपा सरकार से वर्ष 2023-24 की भर्ती काे रिऑपन कर नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग है। ताकि वंचित रहे वर्ष 2020 के बैच के छात्रों काे भी माैका मिल सके। ज्ञापन देने वालों में रहीशा, आलोक सिंह, मोनिका कुमार, हरिराम मीणा, प्रियंका, श्रवण, मनीषा सहित बड़ी संख्या में छात्र शामिल हुए।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button