आयुष नर्सेज के पद बढ़ाने की मांग: बोले- रिव्यू कर 315 पद बढ़ाए जाए, नर्सेज ने सीएम व डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपा – Sikar Headlines Today News

डिप्टी सीएम को ज्ञापन सौंपते हुए नर्सेज।
आयुष नर्स कम्पाउंडर शिक्षा सत्र-2020 के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स ने सीएम भजनलाल शर्मा व डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा काे अपनी अनेक मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। स्टूडेंट्स ने चिकित्सा विभाग में निकाली गई भर्ती में 315 पद बढ़ाने के बाद नए सिरे से आवेदन कर
.
स्टूडेंट आलोक सिंह ने बताया कि वर्ष 2020 शिक्षा सत्र में अध्ययन अवधि काे काेराेनाकाल के चलते आयुर्वेदिक युनिवर्सिटी जाेधपुर ने एक साल बढ़ा दिया था। इस वजह से दाे वर्षीय आयुर्वेदिक कम्पाउंडर डिप्लाेमा 2023 में भी पूरा नहीं हुआ। जबकि तत्कालिन राज्य सरकार ने जल्दबाजी में अपने चहेताें काे फायदा पहुंचाने के लिए विधानसभा चुनावी से पहले ही 947 पदाें पर भर्ती निकालकर 2020 बैच के छात्राें काे इंटर्नशिप की बाध्यता लागू कर दी।
जिससे स्टूडेंट्स को इस भर्ती से वंचित कर दिया गया। हालांकि, विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते भर्ती प्रक्रिया स्थिगित हाे गई। इसके बाद भाजपा सरकार ने खाली पदाें का रिव्यू कर भर्ती में 315 नए पद सर्जित किए हैं। ज्ञापन में पद बढ़ाने के बाद स्टूडेंट्स ने भाजपा सरकार से वर्ष 2023-24 की भर्ती में नए सिरे से आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग है।