आयुर्वेदिक कंपनी से लखनऊ के सेल्स मैन ने की धोखाधड़ी: कंपनी ने करधनी थाने में दी सेल्समैन के खिलाफ शिकायत, आरोप-डिस्ट्रीब्यूटर का चेक चुराकर पत्नी ने खाते में डाला – Jaipur Headlines Today News
जयपुर की आयुर्वेदिक कंपनी नारायण फार्मास्युटिकल्स ने लखनऊ के सेल्स ऑफिसर पर धोखाधड़ी की शिकायत करधनी थाने में दी हैं। जिस में सेल्स मैन पर डिस्ट्रीब्यूटर के चेक चुराकर खुद की पत्नी के अकाउंट में डालने की बात लिखी गई हैं।पुलिस ने इस मामले को परिवाद मे
.
कंपनी राजस्थान में आयुर्वेदिक दवाओं के निर्माण और होलसेल का काम करती है। तेज प्रकाश ने फरवरी और मार्च 2024 के दौरान लखनऊ में विभिन्न आयुर्वेदिक स्टोर्स को माल वितरित किया और उनसे प्राप्त हुए भुगतान चेकों को अपने परिवार जनों नाम पर फर्जी तरीके से कूटरचित करके इस्तेमाल किया। इन चेकों को बैंकों ने अस्वीकार कर दिया। जिस की जानकारी मिलने पर कम्पनी की ओर से करधनी थाने में शिकायत दी गई। तेज प्रकाश पर आरोप है कि उसने अपने व्यक्तिगत डेटा को सही तरीके से फाइल नहीं किया और किसी प्रकार का हैंडओवर भी नहीं किया। कम्पनी मैनेजमेंट ने तत्काल प्रभाव से टर्मिनेट कर दिया था।