आध्यात्मिक ज्ञान-ध्यान संस्कार शिविर संपन्न: जयमल जैन के शिविरार्थियों का हुआ सम्मान – Nagaur Headlines Today News

शिविरार्थि नेहा को पुरस्कृत करते शिविर आयोजक।

नागौर शहर में चल रहे जयमल जैन आध्यात्मिक ज्ञान-ध्यान संस्कार शिविर का समारोहपूर्वक समापन हुआ। जयमल जैन महिला मंडल व जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में 26 मई को शिविर का शुभारंभ हुआ था। लोढा की पोल स्थित सुशील धर्म आराधना भवन में जय जा

.

शिविर के दौरान हुई गतिविधियों के विजेता शिविरार्थियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय और सांत्वना पुरस्कार वितरित किए गए। शिविर काल के दौरान अध्यापन सेवाएं देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ। महावीर जयंती प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के परिणाम घोषित हुए। इसमें प्रथम सपना ललवानी, द्वितीय विजया ललवानी व तृतीय अंजू जैन रही। जेपीपी जैन महिला फाउंडेशन की ओर से विजेताओं व सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए। शिविर की आयोजन समिति ने सहयोग करने वाले अभय कुमार कांकरिया, दिनेश पींचा, सुभाष ललवानी, रूपेश पींचा, महावीरचंद भूरट, नरपतचंद ललवानी, नरेंद्र चौरड़िया, कमलचंद ललवानी, गिरधारी चौरड़िया, प्रकाशचंद बोहरा, हरकचंद ललवानी, लूणकरण बेताला, रिखबचंद मोदी, पुष्पा ललवानी, किशोरचंद पारख, रावत जैन आदि का आभार जताया। जयमल जैन श्रावक संघ के पदाधिकारियों ने धार्मिक प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान अमीचंद सुराणा, किशोरचंद ललवानी, नरेश गुरा, मनोज नाहर, जितेंद्र चौरड़िया, हरकचंद नाहर, सोहन नाहर, ललिता छल्लानी, चंचलदेवी ललवानी आदि श्रावक-श्राविकाएं मौजूद थे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button