आतिफ असलम को देख फूट-फूट कर रोने लगी फैन, सिंगर के रिएक्शन ने जीता लोगों का दिल
Headlines Today News,
Atif Aslam: आतिफ असलम के गानों की एक अलग ही बात है. बॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों के लिए उन्होंने गाया है. यही कारण है कि उनके फैंस की लिस्ट बहुत लंबी है. हाल ही में एक बार फिर लोगों के लिए उनकी दीवानगी का उदाहरण देखने के लिए मिला. सिंगल बांग्लादेश में परफॉर्म कर रहे थे. इसी दौरान एक फिमेल फैन ने उन्हें स्टेज पर आकर गले लगा लिया. इसके बाद आतिफ ने जिस तरह से रिएक्ट किया वो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
आतिफ असलम ने जीता फैंस का दिल
वीडियो में फिमेल फैन आतिफ असलम को गले लगाते हुए दिख रही हैं. सिंगर को देख वो इमोशनल हो जाती है और रोने लगती है. इसके बाद स्टेज पर टीम के लोग आकर उन्होंने हटाने का भी प्रयास करते हैं. पर फैन इनकार कर देती हैं. मगर इस दौरान सिंगर ने किसी भी तरीके से फैन के साथ रूड बिहेव नहीं किया और उसकी फीलिंग को समझा. फैन को गले लगाया. फैंस को आतिफ का ये रिएक्शन बहुत पसंद आ रहा है.
वरुण धवन की वाइफ नताशा दलाल के बेबी शावर की पहली फोटो आई सामने, प्यारे से केक पर अटकी फैंस की नजरें
A crazy Bangladeshi fan gets emotional at Atif Aslams last night show in Dhaka pictwittercomU6ZewXfKZp
Nznn Ahmed nanznn April 20 2024
फैंस ऐसे कर रहे हैं रिएक्ट
आतिफ असलम की इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए फैंस उन्हें बहुत हमबल बता रहे हैं. किसी ने लिखा, ‘आतिफ असलम प्यार है.’ तो कोई उन्हें बहुत ज्यादा रिस्पेक्ट करने वाला बता रहा है. वहीं, कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि अगर ऐसे किसी फिमेल के साथ हुआ होता तो लोगों के रिएक्शन अलग होते.
कुछ दिन पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि आतिफ असलम हर बार फैंस को दिल जीत लेते हैं. कुछ समय पहले उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फैन उन पर पैसे उड़ा रहे होते हैं. इस पर भी सिंगर कहते हैं कि आप मेरे पर उड़ाने की जगह किसी को दान कर दें. लोगों को उनका यह वीडियो भी बहुत पसंद आया था.