आज पाकिस्तान करेगा टीम इंडिया को सपोर्ट: अमेरिका हारा तभी खुलेगा PAK के सुपर-8 में जाने का रास्ता; जानिए समीकरण
स्पोर्ट्स डेस्क12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान ने मंगलवार को टी-20 वर्ल्ड कप में कनाडा को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत से पाकिस्तान ने अपने सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को कायम रखा। ग्रुप-ए में आज भारत और अमेरिका का मैच होगा, पाकिस्तान इसमें टीम इंडिया को सपोर्ट करेगा। क्योंकि अमेरिका के हारने से ही पाकिस्तान के क्वालिफाई करने के चांस बने रहेंगे।
टूर्नामेंट में आज ऑस्ट्रेलिया-ओमान और श्रीलंका-नेपाल के बीच भी 2 अहम मैच होंगे। ऑस्ट्रेलिया आज जीता तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा, वहीं श्रीलंका हारा तो अगले राउंड की रेस से बाहर हो जाएगा। जानते हैं वर्ल्ड कप के समीकरण…
पाकिस्तान ने बनाए रखीं अपनी उम्मीदें
2022 की रनर-अप टीम पाकिस्तान ने ग्रुप-ए में अपना पहला ही मैच जीता। टीम इससे पहले अमेरिका और भारत से हार चुकी थी, इसलिए कनाडा के खिलाफ जीतना बहुत जरूरी था। पाकिस्तान का आखिरी मैच 16 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। इसे जीतकर टीम 4 पॉइंट्स हासिल करेगी और अगले राउंड में पहुंचने की उम्मीदों को भी कायम रखेगी।
भारत को क्यों सपोर्ट करेगा पाकिस्तान?
आज न्यूयॉर्क में भारत और अमेरिका के बीच मैच होगा। दोनों ही टीमों के 4-4 पॉइंट्स हैं और जो भी टीम जीतेगी, वह सुपर-8 में पहुंच जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम को अगले राउंड में पहुंचने के लिए आखिरी मैच जीतना पड़ेगा, ऐसा नहीं हुआ तो पाकिस्तान क्वालिफाई कर जाएगा।
भारत अगर आज जीता तो टीम का आखिरी मैच कनाडा से होगा, जिसमें भारत के जीतने के चांस ज्यादा हैं। वहीं, अमेरिका अगर हारा तो टीम का आखिरी मैच आयरलैंड से होगा। आयरलैंड टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों को हरा चुकी है, इसलिए इस मैच में अमेरिका की जीत कन्फर्म नहीं मानी जा सकती।
अमेरिका अगर दोनों मैच हार गया और उनकी हार का अंतर 10 रन से ज्यादा रहा तो पाकिस्तान आखिरी 2 मैच जीतकर ही सुपर-8 में पहुंच जाएगा। हालांकि, पाकिस्तान के लिए इससे भी बड़ी परेशानी यह है कि उनका आखिरी मैच फ्लोरिडा में है, जहां इस सप्ताह बारिश होने की संभावना है। अगर मैच बारिश में धुला तो पाकिस्तान ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो जाएगा।
ग्रुप-ए में बाकी 4 टीमों के समीकरण क्या है?
- भारत को एक जीत चाहिए: भारत ने आयरलैंड और पाकिस्तान को शुरुआती दोनों मैच हरा दिए। टीम के अगले 2 मैच अमेरिका और कनाडा से बाकी हैं। इनमें से एक भी मैच जीतकर टीम इंडिया सुपर-8 में पहुंच जाएगी। दोनों मैच जीतकर टीम ग्रुप-ए में टॉप पर फिनिश करेगी।
- अमेरिका को भी एक जीत चाहिए: अमेरिका ने पहले मैच में कनाडा और दूसरे में पाकिस्तान को हराया। टीम अब भारत और आयरलैंड से भिड़ेगी। अमेरिका एक भी मैच जीत गया तो सुपर-8 में पहुंच जाएगा। भारत से जीतना मुश्किल होगा, लेकिन टीम आयरलैंड को हराकर क्वालिफाई कर सकती है।
- कनाडा को बड़े अंतर से जीतना होगा: कनाडा ने आयरलैंड को हराया, लेकिन अमेरिका और पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली। टीम का आखिरी मैच भारत से होगा, इसमें जीत के चांस कम हैं, लेकिन क्वालिफाई करना है तो यहां बड़े अंतर से जीत चाहिए।
- आयरलैंड को जीतने ही होंगे दोनों मुकाबले: आयरलैंड को पहले मैच में भारत और दूसरे में कनाडा ने हरा दिया। टीम के 2 मैच पाकिस्तान और अमेरिका के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने पर ही टीम सुपर-8 में पहुंच पाएगी।
ग्रुप-बी में किस टीम को क्या करना होगा?
- स्कॉटलैंड को एक जीत चाहिए: स्कॉटलैंड का इंग्लैंड के खिलाफ मैच बेनतीजा रहा, वहीं टीम ने नामीबिया और ओमान को बड़े अंतर से हरा दिया। उनका आखिरी मैच 16 जून को ऑस्ट्रेलिया से होगा। इसे जीतकर टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी, लेकिन हारने पर भी क्वालिफाई करने की उम्मीदें बनी रहेंगी। उन्हें बस अपनी हार का अंतर कम रखना होगा।
- ऑस्ट्रेलिया आज कर सकता है क्वालिफाई: ऑस्ट्रेलिया आज नामीबिया से भिड़ेगा, इसे जीतकर टीम सुपर-8 में पहुंच जाएगी। टीम ने ओमान और इंग्लैंड को 2 मैच हरा दिए हैं, इसलिए उनके 4 पॉइंट्स हैं। नामीबिया के बाद टीम का एक मैच स्कॉटलैंड से बाकी रह जाएगा।
- नामीबिया को दोनों मैच जीतने होंगे: नामीबिया ने ओमान को हराया, लेकिन स्कॉटलैंड से जीत नहीं सके। टीम आज अगर ऑस्ट्रेलिया से भी हार गई तो सुपर-8 की रेस से बाहर हो जाएगी। इसके बाद टीम का आखिरी मैच इंग्लैंड से बाकी रहेगा। वहीं, उन्हें क्वालिफाई करना है तो आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना ही होंगे।
- इंग्लैंड को बड़े अंतर जीतने होंगे दोनों मैच: डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड से बेनतीजा रहा, वहीं ऑस्ट्रेलिया से टीम को हार मिली। अब इंग्लैंड के 2 मैच नामीबिया और ओमान से बाकी हैं, टीम दोनों मैच जीतकर भी 5 पॉइंट्स तक ही पहुंचेगी। यहां से उन्हें क्वालिफाई करने के लिए अपना रन रेट स्कॉटलैंड से बेहतर रखना होगा, इसलिए उन्हें आखिरी दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
- ओमान ग्रुप स्टेज से बाहर: ओमान 3 मैच हार कर ग्रुप स्टेज से बाहर हो चुका है। उन्हें नामीबिया, स्कॉटलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने हराया। टीम का आखिरी मैच इंग्लैंड से बाकी है, इसे जीतकर भी टीम क्वालिफाई नहीं कर पाएगी, हालांकि इससे इंग्लैंड जरूर बाहर हो सकता है।
ग्रुप-सी में किस टीम को क्या करना होगा?
- अफगानिस्तान को 2 जीत चाहिए: अफगानिस्तान ने अपने कैंपेन का धमाकेदार आगाज किया और शुरुआती 2 मैच युगांडा और न्यूजीलैंड को बड़े अंतर से हरा दिए। टीम के 2 मैच वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हैं। दोनों मैच जीतकर टीम 8 पॉइंट्स के साथ क्वालिफाई कर जाएगी। एक भी मैच जीतकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ उम्मीदों को जिंदा रखेगी।
- वेस्टइंडीज को भी 2 मैच जीतना होंगे: होम टीम वेस्टइंडीज ने युगांडा और पापुआ न्यू गिनी को शुरुआती 2 मैच हराकर 4 पॉइंट्स हासिल कर लिए। अब उनके 2 मैच न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ हैं। दोनों मजबूत टीमें हैं और इनके खिलाफ जीत मुश्किल होगी। वेस्टइंडीज ने यहां दोनों मैच जीते तो टीम क्वालिफाई कर जाएगी। टीम ने एक भी मैच जीत लिया तो 6 पॉइंट्स के साथ उनके क्वालिफिकेशन की उम्मीदें जिंदा रहेंगी।
- युगांडा को बड़े अंतर से जीतना होगा: युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को एक मैच हराया, लेकिन वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान से टीम हार गई। उनका एक मैच न्यूजीलैंड से बाकी है, यहां जीत मुश्किल है, लेकिन टीम को क्वालिफाई करना है तो बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी ही होगी।
- पापुआ न्यू गिनी को जीतने होंगे दोनों मैच: टीम ने वेस्टइंडीज और युगांडा के खिलाफ 2 मैच गंवा दिए। अब उनके 2 मैच अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड से बाकी हैं, दोनों मैच जीतना मुश्किल हैं, लेकिन क्वालिफाई करना है तो दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे।
- न्यूजीलैंड को तीनों मैच जीतने होंगे: न्यूजीलैंड को पहले ही मैच में अफगानिस्तान ने 84 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टीम के 3 मैच वेस्टइंडीज, युगांडा और पापुआ न्यू गिनी से बाकी हैं। तीनों मैच जीतकर ही टीम सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीद कर सकती है। इसके लिए वेस्टइंडीज को हराना जरूरी है, क्योंकि बाकी दोनों टीमें होम टीम के मुकाबले कमजोर हैं।
ग्रुप-डी में किस टीम को क्या करना होगा?
- साउथ अफ्रीका लगभग क्वालिफाई: साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका, नीदरलैंड और बांगलादेश को 3 मैच हरा दिए। इससे टीम 6 पॉइंट्स लेकर टॉप पर पहुंच गई। टीम नेपाल को आखिरी मैच हराकर सुपर-8 में जगह पक्की कर लेगी। हारने पर भी टीम के क्वालिफाई करने के चांस बहुत ज्यादा रहेंगे।
- बांग्लादेश को दोनों मैच जीतने होंगे: बांग्लादेश ने पहले मैच में श्रीलंका को हराया, लेकिन दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका से हार झेलनी पड़ी। उन्हें अब क्वालिफाई करने के लिए नीदरलैंड और नेपाल के खिलाफ आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे।
- नीदरलैंड को भी 2 जीत चाहिए: नीदरलैंड ने पहले मैच में नेपाल को हराया, लेकिन दूसरे मैच में टीम को साउथ अफ्रीका से हार मिली। उनके 2 मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ बाकी हैं। दोनों मैच जीतकर टीम 6 पॉइंट्स के साथ सुपर-8 में पहुंच जाएगी।
- नेपाल को तीनों मैच जीतने होंगे: नेपाल को पहले मैच में नीदरलैंड से हार मिली। आज टीम श्रीलंका से भिड़ेगी, इसे जीतने पर टीम के सुपर-8 में पहुंचने के चांस रहेंगे। इसके बाद 2 मैच बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका से बाकी रहेंगे। तीनों मैच जीतकर ही टीम सुपर-8 में पहुंच पाएगी, हालांकि इसके चांस बहुत कम हैं।
- श्रीलंका को बड़े अंतर से जीतने होंगे दोनों मैच: श्रीलंका की शुरुआत खराब रही, उसे साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश ने हरा दिया। आज टीम नेपाल को हराकर सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखेगी। इसके बाद टीम को आखिरी मैच में नीदरलैंड के खिलाफ भी बड़े अंतर से जीतना होगा।
Source link Headlines Today Headlines Today News