अवैध हथियारों के साथ सरपंच प्रतिनिधि और साथी गिरफ्तार: देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस बरामद, वारदात की फिराक में थे आरोपी – Dholpur Headlines Today News

अवैध हथियारों के साथ सरपंच प्रतिनिधि और साथी गिरफ्तार।

आरएसी की डीएसटी टीम के साथ कंचनपुर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 315 बोर का देसी कट्टा और छह जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। एक आरोपी सरपंच प्रतिनिधि है। जो थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।

.

कार्रवाई को लेकर कंचनपुर थाना प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि आरएसी की डीएसटी टीम के कॉन्स्टेबल रुपेंद्र सिंह ने सूचना दी थी कि दो युवक अवैध हथियारों के साथ कुर्रेंदा मोड पर खड़े हुए हैं। जो किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। टीम से सूचना मिलने के बाद कंचनपुर थाना पुलिस डीएसटी टीम के साथ मौके पर पहुंची। जहां पुलिस की टीम ने वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि और थाने के हिस्ट्रीशीटर केशव (28) पुत्र मोहन सिंह निवासी लालोनी के साथ अतर सिंह (23) पुत्र उदयभान निवासी गढ़ी बाजना भरतपुर को रोककर उनकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान दोनों आरोपियों के पास से पुलिस को 315 बोर का देसी कट्टा और 6 जिंदा कारतूस मिल गए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की सूझबूझ से पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जिसको लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button