अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार: इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 5 हजार की नगदी जब्त; पुलिस के साथ डीएसटी टीम की कार्रवाई – Karauli Headlines Today News
![](https://headlinestodaynews.in/wp-content/uploads/2024/06/a18590c5-bd8f-4e30-ac47-15c4baf9d55b1718777556286_1718781286.jpg)
अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार।
करौली की कुड़गांव थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी तस्कर से 22 ग्राम से अधिक स्मैक और बिक्री राशि 5800 तथा दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं। आरोपी से स्मैक की खरीद फरोख्त को
.
कुड़गांव थाना अधिकारी रुक्मिणी देवी ने बताया कि कुडगांव पुलिस और डीएसटी टीम ने डफलपुर गांव के शमशान घाट के पास से स्मैक लेकर जा रहे आरोपी नीरज (20) पुत्र शिवदयाल, निवासी सेवा थाना वजीरपुर, जिला गंगापुर सिटी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से 22.20 ग्राम स्मैक, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, स्मैक बिक्री राशि 5800 रुपए नकद, एक स्मार्ट फोन, एक कीपैड पैड फोन को जब्त किया गया है।
एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी से स्मैक सप्लाई के बारे में पूछताछ कर रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी के साथ हेड कॉन्स्टेबल नरेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल प्रदीप, हरिसिंह, भूरसिंह और डीएसटी टीम शामिल रही।