अवैध-संबंध, शादी के दबाव बनाने पर युवती ने की आत्महत्या: पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद से पकड़ा, टांके में कूदने से हुई मौत – Barmer Headlines Today News

पुलिस ने आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है।

युवती ने ब्लैकमैलिंग से परेशान होकर पानी के टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौहटन हॉस्पिअल की मॉर्च्युरी में रखवाया। घटना बाड़मेर जिले के चौहटन थानान्तर्गत इलाके एक गांव की गुरुवार की है। पुलिस ने आ

.

पुलिस के अनुसार परिजनों ने चौहटन हॉस्पिटल में शुक्रवार को रिपोर्ट देकर बताया कि युवती को खेमगिरी पुत्र मेघगिरी निवासी लीलसर बीते दो माह से प्रताड़ित कर रहा था। अश्लील फोटो एवं वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा था। मोबाइल पर ब्लैक-मेल कर किसी को बताने पर जाने से मारने की धमकियों से युवती परेशान हो गई। इससे आहत होकर शुक्रवार को घर के पास बने टांके में कूदकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। वहीं परिजनों से समझाइश कर युवती का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

पुलिस के अनुसार मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी महिला प्रकोष्ठ नितेश आर्य, चौहटन डीएसपी कृतिका यादव, धनाऊ, बीजराड़, चौहटन और डीएसटी प्रभारी टीमों को घटना स्थल पर भेजा। पुलिस ने अलग-अलग टीमों आरोपी की तलाश शुरू की। उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई। टीमों ने तकनीकी मदद और परंपरागत पुलिसिंग के आधार पर खेमगिरी उर्फ मानगिरी पुत्र मेघगिरी निवासी गोदारों का तला लीलसर को अहमदाबाद गुजरात से दस्तयाब किया। बाद पूछताछ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

अवैध संबंध और शादी का बना रहा था दबाव

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी खेमगिरी उर्फ मानगिरी मृतका से अवैध संबंध और शादी करने का दबाव बना रहा था। इससे आहत होकर मृतका ने सुसाइड कर लिया। पुलिस टीमें आरोपी से गहनात से पूछताछ कर रही हे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisment
Back to top button